सूरत

आई-क्यू ने सूरत में अपने हॉस्पिटल को अपग्रेड किया, मरीजों को मिलेगी और ज्यादा बेहतर सुविधाएं

बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए मोतियाबिंद, लेसिक और रेटिना उपचार के लिए समर्पित थिएटर (OT) जोड़े गए

सूरत 14th फरवरी 2025: सुपर-स्पेशियलिटी आई केयर हॉस्पिटल आई-क्यू (Eye-Q) ने गुजरात के सूरत में अपने आई केयर सेंटर को अपग्रेड किया है जिससे मरीजों को और अब ज्यादा बेहतर इलाज और सुविधाएं मिल सकती हैं। अब यहां कैटरेक्ट (मोतियाबिंद), लेसिक और रेटिना ट्रीटमेंट के लिए चार अत्याधुनिक मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर (OTs) जोड़े गए हैं। यहां आंखों की छोटी समस्याओं से लेकर जटिल सर्जरी तक की बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध हैं। इस अपग्रेड के साथ Eye-Q साउथ गुजरात का सबसे भरोसेमंद आई केयर सेंटर बन गया है।

अब सूरत का Eye-Q सेंटर पहले से ज्यादा और बेहतर सुविधाएं दे रहा है। यहां मोतियाबिंद सर्जरी, रेटिना ट्रीटमेंट, लेसिक, ग्लूकोमा केयर, ICL प्रोसीजर, भेंगापन सुधार (squint correction) और ऑप्टिकल सेवाएं जैसी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं। यहां लोगों की बढ़ती जरूरतों को वर्ल्ड-क्लास एक्सपर्ट्स द्वारा पूरा किया जा रहा है। गौर करने वाली बात यह है कि इस सुविधा में 20 से अधिक अनुभवी नेत्र विशेषज्ञ हैं, जिनके पास अपनी-अपनी विशेषज्ञता में कई वर्षों का अनुभव है। उनकी सामूहिक दक्षता यह सुनिश्चित करती है कि मरीजों को हर तरह के नेत्र उपचार में उच्च स्तर की देखभाल मिले।

इस नई और उन्नत सुविधा के उद्घाटन का अवसर बेहद खास रहा, जिसमें मुख्य अतिथि पुलिस उपायुक्त श्रीमती अनीता वानानी ने ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इनके अलावा सूरत नगर निगम के उपायुक्त श्री आशीष नायक और श्री कमलेश नाइक सहायक नगर आयुक्त ने भी इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। Eye-Q के वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी ने इस आयोजन को और भी खास बना दिया, जिससे यह संस्था और स्थानीय समुदाय दोनों के लिए गर्व का क्षण बन गया।

Eye-Q बढ़ती मांग के साथ गुजरात में हाई क्वालिटी वाली नेत्र चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने में सबसे आगे रहा है। साल 2011 में गुजरात में आने के बाद से Eye-Q ने अब तक 10,21,066 आंखों की जांच की है और अपने 6 सुपर-स्पेशियलिटी अस्पतालों में 65,048 सर्जरी सफलतापूर्वक पूरी की हैं। सिर्फ सूरत की सुविधा में ही अब तक 281,933 आंखों की जांच और 41,124 सर्जरी की जा चुकी हैं, जिससे यह बेहतर नेत्र चिकित्सा देने वाला प्रमुख केंद्र बन गया है। अब चार नए मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर (OTs) और एक्सपर्ट सर्जन की टीम के साथ Eye-Q अपनी सेवाओं की क्षमता को और बढ़ाने के लिए तैयार है। इससे मरीजों को बेहतर देखभाल और सटीक उपचार मिल सकेगा, जिससे अधिक लोगों को लाभ पहुंचेगा।

Eye-Q के फाउंडर और CMD डॉ। अजय शर्मा ने कहा, ‘हमें गर्व है कि हमने सूरत में अपनी सुविधा को और उन्नत किया है, जहां मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर (OTs) जोड़े गए हैं। इससे हमें बेहतर सुरक्षा और देखभाल के साथ और ज्यादा विशेष उपचार प्रदान करने में मदद मिलेगी। Eye-Q में हमारा मिशन हमेशा से हाई कौलिटी आई केयर सर्विस को सभी के लिए किफायती और सुलभ बनाना रहा है। यह जरूरी अपग्रेड हमारी इसी सोच की ओर एक बड़ा कदम है। हम गुजरात में बढ़ती नेत्र चिकित्सा जरूरतों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं और भविष्य में और भी अधिक मरीजों की सेवा करने के लिए तत्पर हैं।’

डॉक्टर समीर बी. वंकावाला, रीजनल मेडिकल डायरेक्टर, गुजरात रीजन, ने कहा, ‘इस सुविधा के विकास और प्रगति का हिस्सा बनना मेरे लिए बेहद संतोषजनक रहा है। अब इन अत्याधुनिक ऑपरेशन थिएटरों के जुड़ने से यह और भी बेहतर हो गया है। मैं दिल से उन सभी का धन्यवाद करना चाहता हूँ, जिन्होंने इस अपग्रेड को हकीकत बनाने में योगदान दिया।’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button