धर्म- समाज
रावलियाखुर्द स्थित बोसण माताजी के मंदिर पर चढ़ाई ध्वजा
उदयपुर ( कांतिलाल मांडोत)। गोगुंदा उपखंड के रावलिया खुर्द गांव में खरवड़ों की भागल स्थित श्री बोसण माताजी मंदिर पर निर्जला एकादशी पर प्रेमसिंह,देवीसिंह, गणेशसिंह खरवड़ ने मुख्य मंदिर पर ध्वजा चढ़ाई और इंद्र ध्वजा प्रताप सिंह,गोपालसिंह,प्रभुसिंह,देवीसिंह खरवड़ के द्वारा ध्वजा चढ़ाई गई। प्रसादी का आयोजन रखा गया ।
व्यवस्था बोसण मां सेवा समिति द्वारा की गई जिसमे भोपाजी मांगूसिंह,पुजारी प्रतापसिंह हीरसिंह,लालसिंह खरवड़ सदस्य देवीसिंह,केलाशसिंह,हनुमानसिंह,रामसिंह ,भंवरसिंह, शंकरसिंह, किशनसिंह खरवड़ आदि ने व्यवस्था संभाली यह जानकारी प्रचार मंत्री भंवर सिंह सिसोदिया ने दी ।उंन्होने बताया कि माताजी के प्राण प्रतिष्ठा निर्जला एकादशी के दिन हुई थी इसलिए ध्वजा हर वर्ष इसी दिन चढ़ाई जाएगी।