गोगुन्दा राजकीय महाविद्यालय में मनाई गांधी एवं शास्त्री जयंती
उदयपुर ( कांतिलाल मांडोत ) । राजकीय महाविद्यालय गोगुन्दा उदयपुर मे आजादी के अमृत महोत्सव पर आयोजित कार्यक्रमों की श्रंखला मे गांधी एवं शास्त्री जंयती का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मे महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ नवीन कुमार झा ने महापुरुषों की जयन्ती आयोजन की महत्ता एवं छात्र जीवन मे इनके आयोजन की आवश्यकता पर बात करते हुए महापुरुषों के जीवन के विभिन्न वृतान्त छात्र छात्राओं को बताए।
सरोज कुमार ने सादा जीवन एव उच्च विचार एव सादगी पर प्रकाश डाला। छात्रा सु श्री गीता सुथार ने गांधी जी के जीवन वृत्त पर बात की । आज दो अक्टूबर का दिन पराधीन भारत की स्वतंत्रता के इतिहास में एक स्वर्ण किरण बनकर आया है। राष्ट्रपिता बनने के बाद भी वे अपना प्रत्येक कार्य स्वयं अपने ही हाथों से करते थे।
कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रभारी अधिकारी शंकर लाल ढोली ने किया।