प्रादेशिक

मुंबई प्रेस क्लब की ओर से आयोजित शानदार कवि सम्मेलन संपन्न

मुंबई । मुंबई प्रेस क्लब की ओर से पत्रकार अभय मिश्रा के संयोजन में आयोजित कवि सम्मेलन में महेश दुबे, संजय बंसल, राणा तबस्सुम, चंदन राय, डॉ राज बुंदेली ने विविध विधाओं में काव्य पाठ कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। सुरेश मिश्र ने कवि सम्मेलन का शानदार संचालन किया।विशेष अतिथि के रूप में पर्यटन व कौशल विकास मंत्री मंगलप्रभात लोढ़ा, प्रसिद्ध कवयित्री श्रीमती मंजू लोढ़ा और मुंबई भाजपा के उपाध्यक्ष आचार्य पवन त्रिपाठी उपस्थित थे।

आरटीआई कार्यकर्ता सर्वश्री अनिल गलगली, मुंबई हिंदी पत्रकार संघ के अध्यक्ष आदित्य दुबे, वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश तिवारी, प्रख्यात व्यंग्यकार राजेश विक्रांत, युवा समाजसेवी अमित गुप्ता, पत्रकार संतोषी मिश्रा, ज़ाहिद अली, सोनू श्रीवास्तव, सूरज पांडेय, धर्मेंद्र पांडेय, संजय सिंह, रवि यादव समेत कई पत्रकारों की उपस्थिति रही।

क्लब की ओर से प्रस्तावना वरिष्ठ पत्रकार व कार्यकारिणी सदस्य बृजमोहन पांडेय ने रखी।क्लब के उपाध्यक्ष समर खडस, रजनीश काकडे और सौरभ शर्मा ने अतिथियों का स्वागत व आभार प्रदर्शन किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button