
सूरत पहुंचे महाराष्ट्र बीजेपी विधायक संजय कुटे, बीजेपी के देवेंद्र फडणवीस के भी सूरत आने की चर्चा !
महाराष्ट्र के बागी नेता एकनाथ शिंदे समेत बागी विधायक सूरत पहुंचे है। महाराष्ट्र के एक बीजेपी विधायक के सूरत में दोपहर में एन्ट्री के साथ ही बीजेपी राजनीति में एन्ट्री हो गई है।
महाराष्ट्र सरकार के बागी नेताओं के सूरत आने के बाद कई तरह की अटकलें लगाई जाने लगीं। कहा गया कि सूरत में बागी नेताओं के आने के पीछे भाजपा नेताओं का हाथ था। महाराष्ट्र बीजेपी विधायक की सूरत में एन्ट्री के बाद राजनीतिक माहौल गरमाया है। बीजेपी विधायक संजय कुटे दोपहर को सूरत आए तब पुलिस ने उन्हें रोका था। कूटे द्वारा अपनी पहचान बताए जाने के बाद उन्होंने सभी जांचों के बाद होटल में प्रवेश मिला।
कहा जाता है कि संजय कूटे ने बागी नेता एकनाथ शिंदे के साथ बैठक की और महाराष्ट्र भाजपा के शीर्ष नेताओं के साथ टेलीफोन पर चर्चा भी की। कुटे के सूरत दौरे के बाद ऐसी अटकलें हैं कि देवेंद्र फडणवीस भी देर शाम या रात को आएंगे।