
नीट-यूजी में एलन सूरत के मौलिक की एआईआर 71
एलन से पढ़ाई करना टर्निंग पॉइंट साबित हुआः मौलिक
सूरत। देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नेशनल इलेजिब्लिटी कम एंट्रेंस एग्जाम (नीट) यूजी 2025 का परिणाम नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से जारी कर दिया गया। परिणामों में एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट प्राइवेट लिमिटेड के स्टूडेंट्स ने श्रेष्ठता साबित की है।
एलन सूरत के सेंटर हैड नेहचल सिंह हंसपाल ने बताया कि परिणामों में एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट सूरत के स्टूडेंट मौलिक भलगामिया ने ऑल इंडिया रैंक 71 हासिल की है। इसी प्रकार क्षितिज मास्टर ने एआईआर 130 एवं श्रेय मोरड ने एआईआर 182 प्राप्त की है। ये तीनों ही एलन सूरत के रेगुलर क्लासरूम स्टूडेंट्स रहे हैं। इस मौके पर एलन सूरत में केक काटकर रिजल्ट सेलिब्रेट किया गया। नीट 2025 परीक्षा में सफला प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित कर सफलता का जश्न मनाया गया।
एलन के निदेशक डॉ. बृजेश माहेश्वरी ने बताया कि नीट 2025 में एलन के स्टूडेंट्स ने सराहनीय प्रदर्शन किया है। टॉप 10 में एलन के तीन क्लासरूम स्टूडेंट्स हैं। जिसमें मृणाल किशोर झा ने ऑल इंडिया रैंक 4, केशव मित्तल ने एआईआर 7 एवं भव्य झा ने एआईआर 8 हासिल की है।
एलन से पढ़ाई करना टर्निंग पॉइंट साबित हुआः मौलिक
सूरत निवासी मौलिक भलगामिया ने देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट 2025 में ऑल इंडिया रैंक 71 हासिल की है। मौलिक एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट सूरत में पिछले तीन साल से रेगुलर क्लासरूम स्टूडेंट है। पिता डॉक्टर हैं, इसलिए मौलिक भी शुरु से डॉक्टर ही बनना चाहता था। मौलिक ने बताया कि एलन में नेशनल लेवल का कॉम्पिटिशन मिलता है। जिससे हम एक-दूसरे से स्वस्थ्य प्रतिस्पर्द्धा करते हुए आगे बढ़ने की कोशिश करते हैं।
एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट से नीट की तैयारी करना मेरे लिए टर्निंग पॉइंट साबित हुआ। एलन की पढ़ाई से बोर्ड परीक्षा में भी खूब मदद मिली। मैंने पढ़ाई को हमेशा एंजॉय किया है। जब तक रोज का टारेगेट पूरा नहीं हो जाता, मैं सोता नहीं था। एवरेज 8 घंटे तक पढ़ाई करता था। नीट क्रेक करने के लिए मैंने स्ट्रेटेजी बनाई थी। एनसीईआरटी सिलेबस पर पूरा फोकस किया था। एक ही टॉपिक की मल्टीपल रीडिंग की और नोट्स का रिवीजन रोजाना किया। एलन टीचर्स ने तैयार के लिए जो गाइडलाइंस दी उसे फॉलो किया। एमबीबीएस के बाद किस स्पेशलिटी में जाना है, अभी कुछ सोचा नहीं है।