
मजावडी के नरसिंहदास जी का गुड़ा में पंचफल योजना के अंतर्गत पौधारोपण
उदयपुर ( कांतिलाल मांडोत )। गोगुन्दा के ग्राम पंचायत मजावड़ी के नरसिंह दास जी का गुड़ा में पंचफल योजना के तहत पौधारोपण कार्यक्रम हुआ। इस कार्यक्रम में ग्रामीण उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री प्रदेश महासचिव डॉ मांगी लाल गरासिया का मजावड़ी ग्राम पंचायत के कार्यकर्ताओ द्वारा माल्यार्पण और तिलक लगाकर स्वागत अभिनंदन किया।
कार्यक्रम में डॉ गरासिया ने अपने हाथो से फलदार पौधे लगाए साथ ही कुछ ग्रामवासी की व्यक्तिगत समस्या हेतु उच्च अधिकारियों से वार्ता कर जल्द से जल्द निस्तारण करने के लिए निर्देश दिए। ग्राम वासियों के साथ डॉ गरासिया ने कई मुद्दो पर बातचीत की ओर सरकार की फ्लेगशिप योजनाओं का लाभ लेने के लिए ग्राम वासियों को बताया।
इस दौरान आईटी सेल प्रभारी योगेश तेली, पूर्व सरपंच अम्बा लाल वैष्णव, वरिष्ठ नेता मनोहर तेली, वार्डपंच भंवर सिंह चुंडावत, वरिष्ठ नेता गिरिराज सिंह झाला, पूर्व उपसरपंच धुली राम गमेती, वरिष्ठ नेता रतनदास गमेती, वार्डपंच सीमा गमेती, वरिष्ठ कार्यकर्ता किशन पालीवाल, खेमराज जोशी, नारू मेघवाल, युवा नेता पुष्कर सुथार, युवा नेता प्यार चद मेघवाल, प्रकाश दवे, डाल चंद जोशी, जगन्नाथ प्रजापत, मोहन कुम्हार सहित कई ग्रामवासी उपस्थित रहे।