
प्रकाश सुर्वे ने तीन गरीब परिवारों के चेहरों पर लौटाई खुशी
खुद के खर्चे से बना कर दिया नए घर का तोहफा
मुंबई। मागाठाणे विधानसभा के लोकप्रिय विधायक प्रकाश दादा सुर्वे हमेशा गरीबों के दुख दर्द के साथ खड़े नजर आते हैं। मूसलाधार बारिश के चलते दहिसर पूर्व के प्रभाग क्रमांक 3 के केतकीपाड़ा स्थित शिवा शक्ति चाल में रहने वाले में रहने वाले नवलेश पंडित तथा प्रभाग क्रमांक 12 में रहने वाली नंदा खेडेकर तथा वैष्णवी पाटील का घर पूरी तरह से गिर गया था। तीनों परिवार सड़क पर आ गए थे। उनकी सारी जमा पूंजी खत्म हो गई थी।
घटना की जानकारी होते ही प्रकाश दादा सुर्वे ने खुद के खर्चे से तीनों परिवारों के लिए नया घर बनवाया तथा गोकुल अष्टमी के दिन महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के हाथों उन्हें नए घरों की चाभी भेंटकर, प्रेरित परिवारों के चेहरों पर खुशियां ला दी। इस अवसर पर बॉलीवुड फिल्म अभिनेता शक्ति कपूर, शाखा प्रमुख प्रकाश पुजारी तथा अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।