
सायरा : तालाब का अतिक्रमण हटाया, कूड़ा डालने पर लिया जाएगा जुर्माना
सायरा पंचायत समिति के सायरा पंचायत के सरपंच कार्यालय के नेतृत्व में पहल
उदयपुर (कांतिलाल मांडोत) उदयपुर जिले के गोगुन्दा तहसील की सायरा पंचायत समिति के सायरा ग्राम पंचायत के द्वारा इन दिनों मौसमी बीमारी के बचाव के लिए सफाई अभियान चलाया जा रहा है। बारिश के दिनों में लोग कूडादान का कम प्रयोग करते है। जोकि जहाँ जगह मिली,वहा पर कचरा डाल देते है। जिसके कारण लोग बीमारी का शिकार होते है। एक कोरोना महामारी का प्रकोप है और दूसरी तरफ गन्दगी की जाती है तो ग्रामीणों को परेशान होना पड़ता है।
आज सायरा ग्राम पंचायत ने तालाब पर से अतिक्रमण हटाया। मजदूरों को लगाकर तालाब में साफ सफाई कर अतिक्रमण हटाया गया। सायरा सरपंच सुमाराम ने बताया कि आज तालाब में सफाई अभियान चलाया गया। तालाब को साफ किया। तालाब में किसी भी प्रकार की गंदगी बर्दास्त नही की जाएगी। तालाब को कोई भी व्यक्ति कचरा डालने की कोशिश करेगा तो उस पर जुर्माना लगाया जाएगा।
सुरमाराम गरासिया ने बताया कि तालाब में अतिक्रमण कर कोई भी व्यक्ति गोबर,खाद या कूड़ा फेंकने की कोशिश करेगा,उस पर ग्राम पंचायत के अधीनस्थ अधिकारी द्वारा 2100 रुपए जुर्माना देना पडेगा। ग्राम पंचायत कूडा करने वाले से जुर्माना वसूल करेगी। ग्राम पंचायत की तरफ से सरपंच सुरमाराम गरासिया ने अपील की है कि कोई भी व्यक्ति कचरा नही फेंके। इस अभियान में सरपंच सुरमाराम,वार्डपंच नाहरसिंह राजपूत,वार्डपंच प्रेमकुंवर,पंचायत कर्मचारी एवं स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे।