विकास कार्योंं को पूरा करने की मांग को लेकर मनपा आयुक्त से मिले शैलेश और स्नेहा पांडे
भायंदर। भाजपा प्रवक्ता, महाराष्ट्र प्रदेश शैलेश पांडे एवम पूर्व नगरसेविका स्नेहा शैलेश पांडे ने मीरा भाईदर महानगरपालिका के आयुक्त संजय काटकर से व्यक्तिगत मिलकर जनसमस्याओ के जल्द समाधान एवं विकासकार्यों को शीघ्र गति देकर नागरिकों को सुविधा उपलब्ध कराने हेतु निवेदन देकर चर्चा की। जिनमे विशेष रूप से
1) ज्योति पार्क होली एंजल स्कूल से काशीनगर के कमजोर नाला को शीघ्र नूतन निर्माण किया जाय।
2)इंद्रलोक चौक से ओमशांति चौक से परम पूज्य माधव सदाशिव गोलवलकर गुरु जी चौक तक अभी तत्काल में हुए सीमेंट रोड के निकृष्ट विकास कार्य को फिर से अच्छे ढंग से करना।
3) मिरा भाईदर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के बगल वाला फुटबॉल ग्राउंड को जल्द से जल्द विकसित कर खिलाड़ियों को उपलब्ध कराया जाए।
4) रोड के खड्ढो को तुरंत पैच वर्क किया जाय।
आयुक्त संजय काटकर ने सकारात्मक आश्वासन दिया और उपरोक्त कार्य शीघ्र करने का वादा किया।