
लायंस कैंसर डिटेक्शन सेंटर में आईसीयू वार्ड कार्यरत
सूरत। इनर व्हील क्लब सूरत सी फेस की ओर से लायंस कैंसर डिटेक्शन सेंटर में कैंसर मरीजों के इलाज के लिए आईसीयू वार्ड का उद्घाटन किया गया। इस विभाग का उद्घाटन शुक्रवार को क्लब के डीस्ट्रक्ट चेयरमैन डॉक्टर तेजल देसाई के हाथों से किया गया।
क्लब की प्रेसिडेंट बिंदु अग्रवाल ने बताया कि जब हम अशोक कानूनगो से बात किये तो पता चला कि यहां आईसीयू वार्ड नहीं है। जिससे जो सीरियस पेशेंट होते हैं उन्हें सभी सुविधा वह देखभाल नहीं मिल पाती। गंभीर मरीजों को सही इलाज के मिले और उचित देखभाल हो सके उसे आवश्यकता की पूर्ति हेतु आईसीयू वार्ड की जरूरत है। इनर व्हील क्लब ऑफ सूरत सी फेस ऐसे कार्यों के लिए हमेशा तत्पर रहता है और उसने इस वार्ड का यहां शुभारंभ किया।
इस अवसर पर क्लब की अध्यक्षा के अलावा पीडीसी सुचिता पंडित, रीमा अग्रवाल, सविता आर्या, विजया कोकडा, वीना बंसल, चारु गोयल, कुंज पंसारी, साधना साबू, रितु पोद्दार, कविता सराफ, ज्योति अरोड़ा सहित अन्य सदस्यगण मौजूद रहे।