
प्रादेशिक
भारतरत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर अवार्ड से सम्मानित हुए शिवपूजन पांडे
बुद्धांजलि रिसर्च फाउंडेशन द्वारा कार्यक्रम आयोजित
मुंबई। बुद्धांजलि रिसर्च फाउंडेशन द्वारा कल शाम इस्कॉन ऑडिटोरियम जूहू में आयोजित भव्य कार्यक्रम में महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन के हाथों वरिष्ठ साहित्यकार शिवपूजन पांडे को शिक्षा के क्षेत्र में रचनात्मक योगदान के लिए भारतरत्न डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर अवार्ड 2024 से सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम में उनके अलावा फिल्म जगत से प्रख्यात वरिष्ठ अभिनेता प्रेम चोपड़ा, राजनीति के क्षेत्र में विधायक भारती लवेकर, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट अंपायर अनिल चौधरी, हास्य अभिनेता सुनील पाल समेत अनेक जानी-मानी हस्तियों को भी सम्मानित किया गया। अंत में बुद्धांजलि रिसर्च फाउंडेशन के चेयरमैन कैलाश मासूम ने समस्त लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।