
धर्म- समाज
सूरत : घूमर गरबा नाईट में पारंपरिक गरबा पर झूमे युवा
बेस्ट मैनेजर में दिखाया मैनेजमेंट का हुनर
अग्रवाल विकास ट्रस्ट सूरत द्वारा घूमर गरबा नाईट का आयोजन शनिवार को सिटी-लाइट स्थित महाराज अग्रसेन पैलेस में किया गया। आयोजन में करीबन पाँच सौ प्रतियोगों ने हिस्सा लिया। शाम सात बजे से आयोजित कार्यक्रम में सिंगर ध्वनि पारिख ने शानदार प्रस्तुति दी। सभी प्रतियोगियों ने पारंपरिक परिधान में अलग-अलग ग्रुप में गरबा खेला।
बेस्ट मैनेजर में दिखाया मैनेजमेंट का हुनर
ट्रस्ट द्वारा जयंती महोत्सव में बेस्ट मैनेजर कार्यक्रम का आयोजन रविवार को किया गया। जिसमें टीमों ने व्यापार में वित्त, विपणन, संचालन, मानव संसाधन आदि को मैनेज करके अपने मैनेजमेंट का हुनर दिखाया।आयोजन के साथ ही महाराज अग्रसेन जयंती महोत्सव का समापन हुआ।