सूरत शहर में आए दिन जिस्म फरौशी का कारोबार फल फूलता होने की खबरें सामने आ रही है। कई जगहों पर मसाज पार्लर के आड़ में यह गोरख धंधा शुरू है। ऐसा ही एक मामला सूरत के अडाजण क्षेत्र में सामने आया है। अडाजण पुलिस थाना क्षेत्र में स्पा, मसाज पार्लर में पेट्रोलिंग टीम निकली थी। तभी मुखबीर से मिली जानकारी के आधार पर अडाजण भुंलका भवन जलाराम होन्डा शोरूम के पीछे एक दुकान में स्पा मसाज पार्लर में छापा मारा गया।
डमी ग्राहक भेजकर बिछाया जाल
पुलिस को स्पा, मसाज पार्लर की आड़ में जिस्म फरौशी का अड्डा चलाए जाने की जानकारी मिली थी। जिसके आधार पर डमी ग्राहक तैयार कर उसे पार्लर में भेजा गया। बाद में छापेमारी करने पर डमी ग्राहक और महिला बुरी हालत में मिली। पुलिस ने स्पा मालिक के बारे में पूछताछ करने पर स्पा मालिक का नाम मयूर नाई होने की बात सामने आयी।
मसाज पार्लर में 4 महिलाओं को रखकर अपने आर्थिक फायदे के लिए उनके से वेश्यावृत्ति करवा करवा रहा था। पकड़े गए आरोपियों में संचालक आलम उर्फ रॉबी दुलाल शेख और वॉन्टेड आरोपी स्पा मालिक मयूर नाई के खिलाफ कारवाई शुरू की है।