सूरत : माहेश्वरी समाज के प्रतिनिधियों द्वारा डॉक्टर्स डे पर किया सन्मान
प्रत्येक वर्ष एक जुलाई को राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस मनाया जाता है। डॉक्टर इंसान के रूप में भगवान के समान होता है जो मरीजों का इलाज कर उन्हें नया जीवन प्रदान करते है। इसी तरह सामाजिक व चिकित्सा क्षेत्र के दौरान जनसेवा करने पर माहेश्वरी समाज के प्रतिनिधियों ने सिटीलाइट स्थित माहेश्वरी भवन के बोर्ड रूम में एक सन्मान समारोह रखा गया।
त्रिकमनगर माहेश्वरी सभा के पूर्व अध्यक्ष जगदीश कोठारी ने बताया कि सामाजिक व चिकित्सा क्षेत्र में जनसेवा करने वाले सेवाभावी डॉ आई सी मूंधड़ा,डॉ श्रीचन्द बोथरा,डॉ नरेन्द्र तंवर, डॉ मनीषा झंवर, डॉ विजय लाहोटी,डॉ दिनेश भूतड़ा,डॉ पी आर सुथार,डॉ कमला बोथरा,डॉ रविन्द्र चोपड़ा, डॉ चंचल तोषनीवाल,डॉ कृष्णा मालाणी,डॉ निकिता लाहोटी,डॉ प्रतिभा अंकित मूंधड़ा सहित अन्य डॉक्टर्स का मोमेन्टो व शॉल देकर संम्मान किया गया।
सन्मान समारोह में उपस्थित गुजरात प्रदेश माहेश्वरी सभा के पूर्व अध्यक्ष गजानन्द राठी,माहेश्वरी भवन समिति के अध्यक्ष घनश्याम चाण्डक, बृजलाल डूढाणी, रामकुमार मूंधड़ा, जयनारायण चाण्डक, गौ सेवक रामनारायण चाण्डक, चेतनदास लढ़ा, पूनमचंद मूंधड़ा, रामकिशन मूंधड़ा, हनुमानमल बाहेती, मूलचन्द मूंधड़ा, भागीरथ भूतड़ा, जगदीश लाहोटी, बालकिशन राठी, नंदकिशोर बाहेती, अशोक कोठारी, जिला अध्यक्ष पवन बजाज, नारायण पेड़ीवाल, पवन चाण्डक, सीताराम अंजनी राठी आदि उपस्थित रहे।