
सूरत : कोहिनूर टेक्सटाइल मार्केट के व्यापारी का 41.22 लाख में पलायन
व्यापारी से 41.22 लाख का डाइड कपड़ा खरीदने के बाद पेमेंट नहीं चुकाकर दुकान बंद कर पलायन करने वाले कोहिनुर टेक्सटाइल मार्केट में सत्यर्किती फैशन के प्रोपराइटर और कपड़ा दलाल के खिलाफ व्यापारी ने सलाबतपुरा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
सिटीलाइट क्रिश एक्लेव में रहनेवाले और कारोबार के साथ जुड़े केशव अशोककुमार असावा ( उम्र 26 ) के पास से फरवरी 2023 बाद रिंगरोड स्थित कोहिनुर मार्केट में सत्यर्किती फैशन के प्रोपराइटर नीतिन गोयल ( सूर्यदर्शन सोसायटी सिटीलाइट ) ने कपड़ा दलाल रमेशचंद्र अग्रवाल ( कोहिनुर टेक्सटाइल मार्केट ) के साथ मिलकर कुल 41,22,591 लाख रूपये कीमत का डाइड कपड़ा का माल खरीदा था।
व्यापारी और दलाल ने तय किए समय मर्यादा में माल का पेमेंट नहीं चुकाने पर केशव असावा ने पेमेंट मांगा तो शुरूआत में वादा करके समय बिताया। इसके बाद पेमेंट नहीं चुकाकर दुकान बंद कर रफुचक्कर हो गया। सलाबतपुरा पुलिस ने केशव असावा की शिकायत के आधार पर नीतिन गोयल और कपड़ा दलाल रमेशचंद्र अग्रवाल खिलाफ मामला दर्ज कर जांच कर रही है।