सूरत : दांडी में महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल स्कूल बस दुर्घटनाग्रस्त, छात्रों का चमत्कारिक ढंग से बचाव
स्कूल बस हादसे की खबर मिलते ही अभिभावकों की जान सांसत में आ गई
सूरत के बाहरी इलाके दांडी स्थित महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल स्कूल की बस दुर्घटनाग्रस्त होने से अफरा-तफरी मच गई। स्कूल बस के चालक ने स्टीयरिंग व्हील से नियंत्रण खो दिया और बस सड़क के किनारे उतर गिरी, जिससे बस में सवार छात्र चीखने-चिल्लाने लगे। उधर, हादसे के बाद जैसे चालक और शिक्षक भी छात्रों को बस से बाहर निकालने के लिए दौड़ पड़े। सौभाग्य से माता-पिता ने राहत की सांस ली क्योंकि बस में सवार छात्रों को कोई चोट नहीं आई। हालांकि हादसे के बाद अभिभावकों में बस चालक के खिलाफ काफी गुस्सा फूट पड़ा।
अन्य वाहन चालक भी बस में सवार छात्रों को बचाने के लिए दौड़ पड़े
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नरथान गांव के पास महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल स्कूल की बस आज सुबह रोजाना की तरह कतारगाम के छात्रों को लेकर जा रही थी। इसी दौरान बस के ड्राइवर ने लापरवाही से बस चला दी, बस सड़क से नीचे उतर गई और बस में सवार बच्चों की जान खतरे में आ गई। जब स्कूल बस अचानक सड़क पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई तो अन्य वाहन चालक भी बस में सवार छात्रों को बचाने के लिए दौड़ पड़े।
ड्राइवरों साइड का दरवाजा खोलकर वाहन चालकों ने तुरंत छात्रों को बाहर निकाला। दूसरी तरफ स्कूल संचालकों को भी घटना की जानकारी मिलने पर शिक्षक समेत स्टाफ घटना स्थल पर पहुंच गए। बस में सवार 30 से 40 बच्चों को किसी भी प्रकार की चोट नहीं आने से राहत की सांस ली। अभिभावक भी घटना स्थल पर पहुंच गए थे।