गुजरातधर्म- समाजभारतसूरत

सूरत में लगेगा बागेश्वर धाम का दिव्य दरबार, पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री सूरत आएंगे

बागेश्वर धाम आयोजन समिति ने बड़े स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी

गुजरात का ” मिनी भारत ” कहलाता सूरत शहर हमेशा आस्था एवम आध्यात्म के मामले में हमेशा अग्रसर रहा है। धामधूम से त्योहार मनाना एवम संस्कृति का संचय करना , मां तापी का मुख्य स्वभाव है। इसी विषय में सूरत की यश कलगी में एक और पंख जुड़ने जा रहा है। बागेश्वर के पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री आगामी 26-27 मई को सूरत आएंगे। सूरत के नीलगिरी ग्राउन्ड पर  बागेश्वरधाम का दिव्य दरबार लगाया जाएगा, जिसमें भक्त बागेश्वर धाम व पीठाधीश्वर के दर्शन कर सकेंगे।

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री वर्तमान में उनकी अध्यात्मिक आलोक से लोगो के जीवन की समस्या के समाधान करने के लिए लोकप्रिय है। साथ ही साथ वे सनातन धर्म की पुनः स्थापना के लिए भी खुलके अपनी बात स्पष्टता पूर्वक रख रहे है, जिसकी वजह से वे आज की युवा पीढ़ी में भी अतिलोकप्रिय बने है। दरबार में लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ उमडने की संभावना के चलते बागेश्वर धाम आयोजन समिति ने बड़े स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी है।

यह कार्यक्रम श्रीमती किरणबेन पटेल के मार्गदर्शन से आयोजित किया जाएगा, जिनको बाघेश्वर धाम पीठाधीश्वर धर्म के मातृश्री मानते है। कल ही नीलगिरी मैदान में इस कार्यक्रम के उपलक्ष में भूमि पूजन किया गया।

इस आयोजन की समिति में लिंबायत विधायिका संगीता पाटिल, चौर्यासी विधायक संदीप देसाई, शासक पक्ष नेता अमीतसिंह राजपूत, दिनेश राजपुरोहित ( पालिका चेयरमैन) और विभिन्न समाज के अग्रणी जिसमे कृष्ण मुरारी शर्मा, सांवर प्रसाद बुधिया, कैलाश हाकिम, कुसुमबेन वर्मा, दिनेश कटारिया, प्रतापभाई जिरावला,पंकजभाई परमार व हिरेनभाई काकड़िया का समावेश किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button