
रिजन्ट टेक्सटाइल मार्केट के व्यापारी के साथ 8.11 लाख की धोखाधड़ी
रिंगरोड के रिजन्ट मार्केट के व्यापारी से 8 लाख 11 हजार रूपये का साड़ी का माल खरीदी करने के बाद पेमेंट नहीं चुकाया और जान से मारने की धमकी देने वाले कपड़ा दलाल सहित तीन व्यापारियों के खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई।
सलाबतपुरा पुलिस सूत्रों के मुताबिक़ उधना साउथ ज़ोन कार्यालय स्थित ठाकोरपार्क सोसायटी निवासी शैलेष पारशमल बाफना कपड़ा कारोबारी है। उनकी रिंगरोड स्थित रिजन्ट टेक्सटाइल मार्केट में दुकान है। रिंगरोड की रघुकुल टेक्सटाइल मार्केट के दुकानदार संजय सुरेन्द्र शर्मा,राजेश रंजीत शिरावाला ने गणेश सांवरमल वर्मा नामक कपड़ा दलाल के साथ मिलकर वर्ष 2018 में पीड़ित का सम्पर्क किया।
उसके बाद तय समय पर पेमेंट का भुगतान करने का झांसा देकर उधार में 8,11 लाख रूपये का साड़ी का माल खरीदा। समयावधि पूरी होने पर व्यापारी ने पेमेंट मांगा तो पेमेंट देने से इंकार करके जान से मारने की धमकी दी और मोबाईल फोन बंद कर फरार हो गए। पीड़ित की शिकायत पर सलाबतपुरा पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू की है।