ट्रक चालक लाखों रूपये के पार्सल लेकर फरार
सूरत से मुंबई के जवाहरलाल नेहरू पोर्ट के नावा सेवा में तीन पार्टियों के 29,15 लाख रूपये के 167 नंग कपड़े के पार्सल की डिलेवरी देने के लिए निकला ट्रक चालक लाखो रूपये के पार्सल लेकर गायब हो गया। व्यापारी ने घटना की शिकायत पुलिस थाने में दर्ज कराई।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक़ पूणागाम क्षेत्र के भैयानगर स्थित सही कॉम्प्लेक्स निवासी तीर्थराज सिपाहीलाल यादव ट्रांसपोर्ट के कारोबार से जुड़े है। 15 अक्टूबर के रोज तीर्थराज ने सूरत कडोदरा रोड स्थित टेक्सटाईल लेंड मार्क के सामने के शिव पार्किंग से ओम साई एन्टरप्राइज़ की ट्रक में तीन पार्टियों के 29 लाख 15 हजार 480 रूपये के 167 नंग कपड़े के पार्सल भरकर मुंबई के जवाहरलाल नेहरू पोर्ट के नावा सेवा में डिलेवरी देने के लिए भेजा था।
लेकिन चालक ने समय से लाखो के पार्सलो की डिलीवरी उपरोक्त तीनों व्यापारियों को नहीं पहुंचा कर लेकर फरार हो गया। इस मामले में तीर्थराज यादव ने पूणागाम थाने में ट्रक चालक के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू की है।