सूरत

सरकार और साहूकार की मिलीभगत से हो रहा हैं गुजरात में मजदूरों का शोषण : सर्वेश पाठक

अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस की पूर्व संध्या आयोजित मजदूर सम्मेलन में गरजे मजदूर नेता

सूरत। 1 मई अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस तथा गुजरात स्थापना दिवस की पूर्व संध्या रविवार को सहारा दरवाजा स्थित राजीव नगर में सूरत जिला टेक्सटाइल मार्केटिंग ट्रांसपोर्ट लेबर यूनियन द्वारा विशाल मजदूर सम्मेलन आयोजित किया गया था जिसमे विभिन्न मजदूर नेताओ ने उपस्थिति दर्ज करा कर सम्मेलन को संबोधित किया।

सम्मेलन के मुख्य अतिथि भारतीय श्रमिक कामगार कर्मचारी संघ के महासचिव सर्वेश पाठक ने अपने भाषण में कहा की गुजरात में सरकार और साहूकार की मिलीभगत से मजदूरों का शोषण हो रहा हैं इसके खिलाफ संगठित होकर सड़कों पर लड़ाई लड़ने का समय आ गया हैं। विशेषकर सूरत और दक्षिण गुजरात के उत्तर भारतीय मजदूरों की रेल समस्या बहुत विकट हैं इस मुद्दे पर केंद्र की सरकार के समक्ष पुरजोर तरीके से बात रखूंगा और सरकार को जल्द से जल्द नई ट्रेनों की घोषणा करनी होगी इस लड़ाई के में हम एक कदम भी पीछे नहीं हटेंगे।

उपस्थित गुजरात इंटक के अध्यक्ष नैषध देसाई ने वक्तव्य देते हुए कहा की मजदूर दिवस मजदूरों की एकता और जीत का प्रतीक हैं मजदूरों को संगठित होकर अपने अधिकारों की रक्षा करनी होगी क्यों की दिन ब दिन मजदूरों के लिए स्थिति विपरीत होती जा रही हैं।

उपस्थित मजदूर यूनियन के प्रवक्ता शान खान ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा की मजदूर वो चक्का हैं जिसपर पूरी दुनिया का तंत्र चल रहा हैं दुनिया की प्रगति और विकास में मजदूर का खून पसीना सामिल हैं किंतु आज देश में मजदूर विरोधी पूंजीवादी शक्तियां मजदूर के अधिकारों को कुचलने और कमजोर करने का षड्यंत्र कर रही हैं हमें संगठित होकर ऐसी शक्ति की ईंट से ईंट बजाने के लिए संकल्पित होना पड़ेगा तभी हमारे अधिकार सुरक्षित रहा पाएंगे।

इस अवसर पर सूरत जिला टेक्सटाइल मार्केटिंग ट्रांसपोर्ट लेबर यूनियन के अध्यक्ष उमाशंकर मिश्रा, महासचिव देवप्रकाश पांडे, उपाध्यक्ष दीप पांडे, राहुल पांडे, गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष युवराज देशले, मजदूर अग्रणी पप्पू मिश्रा, पवन तिवारी, बंगा पांडे, विमल पांडे समेत भारी संख्या में मजदूरों की भीड़ एकत्रित हुई थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button