इनकम टैक्स व जीएसटी पोर्टल पर आ रही हैं दिक्कतें
दो दिन से इनकम टैक्स पोट्रल पर आईटीआर की इक्लोजिमेन्ट कॉपी डॉनलोड करने पर एससिसमेन्ट ईयर 22-23 की जगह कल भी निकल रहा था और आज भी 21-22 ही निकल रहा था।पोट्रल की टेक्निकल मिस्टेक की वजह से सी ए व करदाता परेशान हो रहे है वही दूसरी तरफ जीएसटी आर 3 बी की रिटर्न की 20 तारीख नजदीक होने व आज जीएसटी साइड पर से जीएसटी आर 2 बी सही तरह से डॉनलोड नही होने की वजह से साथ ही करदाताओं को अपनी आईटीसी का मिलान करने में परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है।
ऑडिट की तारीख नजदीक,पर पोर्टल पर समस्या वही
टैक्स कंसल्टेंट नारायण शर्मा ने बताया कि ऑडिट केस की 30 सितम्बर 22 तारीख नजदीक होने व दूसरी ओर ट्रस्ट का आईटीआर 7 फ़ाइल नही होने की वजह साथ ही पार्टनर शिप फर्म के रिटर्न फाइल में हो रही है दिक्कतें से करदाताओं को अपनी रिटर्न फाइल करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। वही दूसरी ओर कम्पनी के रिटर्न फाइल में लग रहा है समय कारण की डिपार्टमेंट की तरफ से पहले से ज्यादा डिटेल्स मांगी जा रही है जैसे कि डेबिटर व क्रेडिटर्स की डिटेल्स व भी दिनों व पेमेंट के आधार पर।