
अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा के संगठन मंत्री अजय काबरा का समाज बन्धुओं ने किया भव्य स्वागत
सूरत। अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा के संगठन मंत्री अजय काबरा जो महासभा के आगामी सत्र के निर्विरोध महामंत्री निर्वाचित हुये है। वे अपने पारिवारिक प्रसंग में सूरत आये हुये थे। सूरत ज़िला माहेश्वरी सभा के आग्रह पर माहेश्वरी भवन सीटी लाइट में समाज बन्धुओं की एक अनौपचारिक मिटिंग एवं स्वागत समारोह रखा गया।
जिसमें उनका का स्वागत माहेश्वरी महासभा के कार्यसमिति सदस्य मुरली सोमानी , माहेश्वरी भवन के अध्यक्ष घनश्याम चाँडक, सचिव सुरेश तोषनीवाल,एम एस ए प्रमुख नरेन्द्र साबू, समाज अग्रणी रामगोपाल मूँदड़ा, गिरधर गोपाल मूँदड़ा, रामकिशोर जाजू, श्याम भंडारी द्वारा किया गया।
तत्पश्चात् सूरत ज़िला माहेश्वरी सभा के पदाधिकारियों व अन्य वरिष्ठ महानुभावो के साथ समाजहित की चर्चा महासभा संगठन मंत्री के साथ हुई। उन्होंने कहा कि महासभा की योजनाओं का लाभ समाज के जन-जन तक पहुंचे इस तरह की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएं।
इस बैठक मे जिला सभा सचिव अतिन बाहेती , कोषाध्यक्ष रामसहाय सोनी, संगठन मंत्री मुरलीधर लाहोटी, नारायण पेड़ीवाल , रामकिशोर बाहेती, रंगनाथ भट्टड, विनित काबरा , सहसचिव महेश खटोड़, भगवती गग्गड़ और क्षेत्रीय सभाओं के अध्यक्ष एवं सचिव सुनील माहेश्वरी, सतीश कोठारी,राजेश कोठारी, सत्यनारायण देवपुरा, नन्द किशोर बाहेती सहित जिला सभा के कार्यसमिति सदस्य भी इस स्वागत समारोह में उपस्थित रहे।