
महावीर इंटरनेशनल वीरा दृष्टि ने मनाया अनूठा स्थापना दिवस
सात वृक्ष सात विचार, माटी से मुकाम तक
प्रकृति के गोद में जमीन से सुखद जीवन की कामना के साथ पौधा रोपण का कार्यक्रम संपन्न हुआ।
सब की सेवा सबको प्यार का ध्येय लिए वीरा दृष्टि का प्रथम स्थापना दिवस रविवार को सोमेश्वरा स्थित विश्व जागृति मिशन बाल आश्रम में बच्चों के साथ नव चेतना नव सृजन के संकल्प के साथ मनाया गया।
जमीन में हर एक पौधा रोपण के साथ बच्चों के मन में भी एक विशिष्ट बीज का रोपण किया गया । जिनमे क्रमशः पौधा प्रेम का, प्रयास का ,अपनत्व का ,विश्वास का एक पौधा पुरुषार्थ का पुण्य का , परमार्थ का। इसी तरह सात पौधे सात विचार का रोपण किया गया।
बालाश्रम आचार्य श्री राम कुमार जी पाठक ने सरल शब्दों में आज की परिपेक्ष में विकसित मानसिकता के साथ शास्त्र सम्मत जानकारी साझा की एवम समाज के ज्वलंत मुद्दों पर चिंतन किया एवं वीरा बहनों को शुभकामनाएं प्रेषित की ।
पैडमैन वसंत खेतान के विशिष्ट सहयोग से वृक्षारोपण का कार्यक्रम संपन्न किया गया। अध्यक्ष वीर निशा सेठिया उपाध्यक्ष स्मृति जैन ने बच्चों को जमीन में पौधारोपण के साथ-साथ मन के अंदर आत्म विकास एवं जागरूकता का संदेश साझा किया।
सचिव वीरा सुमन जैन ने सभी को आभार व्यक्त किया। वीरा डॉ फाल्गुनी शाह वीरा आरती सोनावत वीरा शिल्पा जैन व बाल आश्रम व्यवस्था समिति ने अपना सहयोग दर्ज किया एक नई पहल में सभी ने पर्यावरण जागरूकता व माटी से मुकाम तक का संकल्प लिया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।