
सूरत : कैंसर मरीजों के साथ डॉक्टर्स ने किया गरबा
ब्रेस्ट कैंसर के प्रति जागरूकता लाने के लिए प्रोग्राम आयोजित किए जाते है
सूरत। ब्रेस्ट कैंसर अवेयरनेस ग्रुप एवं सांची हेल्थ फाउंडेशन द्वारा एक अनूठे गरबा रास का आयोजन मंगलवार को किया गया। ब्रेस्ट कैंसर अवेयरनेस ग्रुप की प्रमुख पूनम पाराशर जो ख़ुद भी ब्रेस्ट कैंसर पीड़ित रह चुकी है ने बताया की कैनाल रोड़ स्थित शांतम हॉल में शाम चार बजे से आयोजित कार्यक्रम में कैंसर मरीजों के साथ डॉक्टर्स एवं अनेकों महिलाओं ने रास गरबा किया। सांची हेल्थ फाउंडेशन द्वारा हर साल अक्टूबर महीने में समाज में ब्रेस्ट कैंसर के प्रति जागरूकता लाने के लिए ऐसे प्रोग्राम आयोजित किए जाते है।
कार्यक्रम में सूरत के जाने माने लाइफ स्टाइल एक्सपर्ट और हेल्थ एंटरटेनर डॉक्टर मुकेश पाराशर ने बताया कि देखते देखते हमारा देश विश्व में डायबिटीज और कैंसर की राजधानी बनते जा रहा हैं। इसलिए अब समय आ गया कि हम सब एक साथ मिलकर सिर्फ कैंसर पर ही नहीं बल्कि लाइफ स्टाइल से जुड़ी सभी बीमारियों और उनके कारणों पर भी चर्चा करें।
आयोजन में अनु चौधरी को कैंसर ट्रीटमेंट के प्रति उनकी रिसर्च के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कांता सोनी एवं संतोष पाराशर उपस्थित रहें। कार्यक्रम में डॉ डिंपल छटवानी, डॉ डिंकी गाजीवाला, डॉ ऋचा वघासिया, डॉ नेहा पटेल, डॉ शीतल खेरडिया सहित अनेकों डॉक्टर्स ने हिस्सा लिया।