भोर भ्रमण परिवार ने किया डॉ मुरलीधर पांडे का अभिनंदन
भायंदर। जेसल पार्क चौपाटी पर मॉर्निंग वॉक करने वाले प्रबुद्ध लोगों की संस्था भोर भ्रमण परिवार द्वारा आज संयोग साहित्य पत्रिका के संपादक तथा वरिष्ठ साहित्यकार डॉ मुरलीधर पांडे का उनके जन्मदिन के उपलक्ष में अभिनंदन किया गया। संस्था के प्रमुख मार्गदर्शक पंडित लल्लन तिवारी ने शॉल ओढ़ाकर तथा धार्मिक पुस्तक देकर उनका सम्मान किया।
पंडित लल्लन तिवारी ने कहा कि हिंदी साहित्य जगत में श्री पांडे का महत्वपूर्ण योगदान है। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष उमाशंकर तिवारी, मार्गदर्शक पुरुषोत्तम पांडे, वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे, बृजभूषण दुबे, लल्लू तिवारी, डॉ राकेश मिश्रा, प्रोफेसर विजय नाथ मिश्र, अभय राज चौबे, बीजेपी नेता उपेंद्र सिंह, डॉ त्रैलोक्यमणि त्रिपाठी, प्रेम भाई, दिनेश दुबे, हरे कृष्ण बीके श्रीवास्तव, रविंद्र त्रिपाठी पप्पू समेत अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता एड. आर जे मिश्रा ने किया