
प्रादेशिक
शहीद मेजर कौस्तुभ राणे जॉगर्स पार्क के सौंदर्यीकरण में जुटे बीजेपी नगरसेवक
भायंदर। मीरा भायंदर के पूर्व विधायक नरेंद्र मेहता के मार्गदर्शन में प्रभाग क्र.-21, में भाजपा नगरसेवक मनोज रामनारायण दुबे, नगरसेवक अनिल रावजीभाई विरानी, नगरसेविका सीमा कमलेश शाह तथा नगरसेविका वंदना संजय भावसार की नगरसेवक निधी, प्रभाग समिति निधी और मनपा जनरल निधी से शहीद मेजर कौस्तुभ राणे जॉगर्स पार्क, मीरारोड मे नया फाउंटन बनाने, व्यायाम के उपकरण एवं बच्चों के खेल के उपकरण लगवाने, तथा पशु पक्षियों के आकृति लगवाने, पीने के पानी का प्याऊ बनवाने तथा पार्क के सुशोभीकरण करने आदि अनेकों विकास के कार्य किये जा रहे हैं।
बीजेपी नगरसेवक मनोज राम नारायण दुबे ने उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि मीरा भायंदर को स्वच्छ और सुंदर बनाने की दिशा में बीजेपी द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों से जनता पूरी तरह से संतुष्ट और खुश है।