
सूरत की एक शिक्षिका को शादी.कॉम पर पंजीकरण करना मंहगा पद गया। लंदन के डॉक्टर के नाम पर शिक्षिका से 17.48 लाख की ठगी किए जाने का मामला सामने आया है।
ठग ने लंदन के डॉ. प्रशांत पीटर के नाम से शिक्षक से संपर्क किया। ठग ने दिल्ली एयरपोर्ट पर लंदन डीडी को रुपए में बदलने के नाम पर रुपए ऐठ लिए और अलग-अलग सेवाओं के झांसे में रुपए ट्रांसफर किए।
ठग अपने परिवार के साथ भारत आने की बात करता रहा और शिक्षका भी बातों में आ गई और पैसे ट्रांसफर करती रही। आखिरकार ठगे जाने का एहसास होने पर शिक्षिका ने सूरत साइबर क्राइम में शिकायत दर्ज कराई।