धर्म- समाज

एकल युवा सूरत द्वारा ज़रूरतमंदों को कपड़ें बाँटे गए

एकल अभियान की युवा इकाई एकल युवा सूरत ने “OLD CLOTHES DONATION DRIVE” के तीसरे संस्करण का आयोजन किया। जिसमें संस्था के सदस्यों ने सूरतवासियों से अपने पुराने कपड़े दान देने के लिए आग्रह किया और बताया की हम कपड़ों को व्यवस्थित आयरन करके ज़रूरतमंदों तक पहुँचाने का कार्य करेंगे।

एकल युवा अध्यक्ष गौतम प्रजापति ने बताया कि आमतौर पर कपड़े फटने के पहले ही छोटे होने या पुराने होने की वजह से निकाल दिये जाते हैं और उसे ज़रूरतमंद परिवार लंबे समय तक इस्तेमाल में ले सकते हैं। एकल युवा सदस्यों और स्वस्तिक एज्युकेशन के विद्यार्थियों ने कपड़े इकट्ठा करने के लिए 20 दिन का अभियान चलाया।

हमने इस बार 8500 से अधिक कपड़े इकट्ठा कर बाटें हैं। पिछले दो संस्करण में क्रमशः 4500 और 6000 कपड़े दान दिये गये थे। निर्माणाधीन इमारत में काम करने वाले मजदूरों को, बेघर-बेसहारा सड़क पर रहने वाले परिवार को, शबरी बस्ती के रहेवासियों को, सोसायटी में काम करने वाले कर्मचारी को कपड़े दिए गए। एकल युवा की इस पहल में लगभग 2000 परिवारों को लाभ पहुँचाया गया।

कार्यक्रम को मूल स्वरूप देने में तुषार जी आहूजा और केम्यूस जी सारंग का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ। एकल युवा मीडिया प्रभारी कपीश खाटूवाला ने बताया कि आने वाले कुछ दिनों में और भी कार्यों को करने की योजना बन चुकी है, जिसमें गौ सेवा कार्यक्रम, पारिवारिक वनयात्रा, श्रीमद् भागवत कथा आयोजन और बहुप्रतीक्षित ECL-5 (एकल क्रिकेट लीग -5) का आयोजन किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button