बिजनेससूरत

उद्यमियों को विभिन्न व्यावसायिक नेटवर्किंग प्लेटफॉर्मों पर प्रभावी प्रस्तुतियों के लिए व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया

चैंबर की एसजीसीसीआई बिजनेस कनेक्ट कमेटी द्वारा 'पब्लिक स्पीकिंग' और 'इफेक्टिव बिजनेस प्रेजेंटेशन' पर एक प्रशिक्षण बैठक आयोजित की गई

सूरत। द सदर्न गुजरात चैंबर ऑफ कॉमर्स एन्ड इंडस्ट्री की एसजीसीसीआई बिजनेस कनेक्ट कमेटी द्वारा 29 सितंबर 2015 को समृद्धि, नानपुरा, सूरत में ‘पब्लिक स्पीकिंग’ और ‘इफेक्टिव बिजनेस प्रेजेंटेशन’ पर एक प्रशिक्षण मीटिंग आयोजित की गई। जिसमें एसबीसी कमेटी के कॉ-चेयरमेन चिराग देसाई और एसजीसीसीआई सदस्य और लाइफ कोच कल्पेश देसाई ने बतौर स्पीकर ‘पब्लिक स्पीकिंग’ और ‘इफेक्टिव बिजनेस प्रेजेंटेशन’ का प्रशिक्षण दिया।

वक्ता चिराग देसाई ने आपने व्यवसाय को बढ़ाने में मदद रूप हो ऐसा प्रेजेंटेशन कैसे दे सकते है ? किन बातों का ध्यान रखना चाहिए? इसकी जानकारी दी। उन्होंने 4 ‘Ps’ यानी पर्पज, प्रीपेड, प्रेक्टीस और प्रेजन्ट और 5 ‘C’ यानी कन्टेन्ट, कनेक्ट, क्यूरोसिटी और क्रिएटिविटी के बारे में विस्तृत विवरण दिया। उन्होंने परिचय के बारीक बिंदुओं और ध्यान में रखने योग्य बिंदुओं पर विशेष जोर देते हुए प्रदर्शनों के साथ-साथ व्यावहारिक प्रशिक्षण भी दिया। 30 से 45 सेकंड और पांच से सात मिनट में अपनी प्रस्तुति क्यों दें, विशेष रूप से विभिन्न व्यावसायिक नेटवर्किंग प्लेटफार्मों को देखते हुए जो अभी चल रहे हैं? इसकी जानकारी दी गई।

वक्ता कल्पेश देसाई ने पब्लिक स्पीकिंग में क्या ध्यान रखना चाहिए ? और क्या नहीं कहना चाहिए? इसकी जानकारी दी गई। उन्होंने भाषण देने से पहले विभिन्न प्रकार के भाषण, दिलचस्प भाषण मुद्दों और पूर्व तैयारी के बारे में जानकारी दी। उन्होंने विशेष रूप से भाषण देते समय बॉडी लैंग्वेज में ध्यान रखने योग्य बातों पर विशेष बल दिया। भाषण को प्रभावी बनाने और दर्शकों को प्रभावित करने के लिए आवाज भिन्नता और शरीर की भाषा का उपयोग कैसे करें? इसकी व्याख्या की। इसके अलावा किसी समारोह में अचानक भाषण देने का समय आने पर खुद को कैसे पेश करना चाहिए, इस बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

उक्त प्रशिक्षण बैठक का संचालन चैंबर ऑफ कॉमर्स की एसबीसी कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट परेश पारेख ने किया। बैठक के अंत में सह-अध्यक्ष सुमित गर्ग ने सर्वेक्षण का आभार व्यक्त करते हुए बैठक का समापन किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button