प्रादेशिक

उदयपुर में पंचम आदिवासी स्नेह-मिलन समारोह आयोजित

उदयपुर ( कांतिलाल मांडोत )। उदयपुर में तितरडी के एक वाटिका में पंचम सकल आदिवासी स्नेह-मिलन समारोह का आयोजन हुआ। इस समारोह में संभाग स्तर के आदिवासी समाज के विभिन्न संगठन के प्रतिनिधियों, समाजसेवियों एव जनप्रतिनिधियों सहित समाज के अग्रणी नागरिक बंधुओं ने भाग लिया।

इस समारोह में उदयपुर जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने उपस्थित समाज बंधुओं को संबोधित करते हुए कहा कि संगठित समाज ही विकसित राष्ट्र की नींव रखता है, आज वक्त की जरूरत है कि सभी सामाजिक संगठन आदिवासी क्षेत्र में व्याप्त कुरूतियों के उन्मूलन के लिए मिलकर कार्य करें एवं सभी क्षेत्र के आदिवासी बंधु एकजुट रहकर समाज की तरक्की में भागीदारी निभायें। उन्होंने यह भी कहा कि आदिवासी लोक-कला एवं संस्कृ ति का संरक्षण कर आगे बढाने की आवश्यकता है, सरकार भी इसके लिए प्रयासरत है।

इस अवसर पर उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा ने अपने उद्बोधन में कहा कि आदिवासी समाज को शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। सक्षम समाज बंधुओं को आगे आकर कमजोर एवं जरूरतमंद समाज-बंधुओं की मदद करके सामाजिक दायित्वों का निवर्हन करना चाहिए। इस सामाजिक कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ साथ समाज मे व्याप्त कुरीतियों को मिटाने का संकल्प लिया गया।

आज के कार्यक्रम में आदिवासी समाज, उदयपुर की ओर से जिला कलक्टर ताराचंद मीणा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी शंकर लाल बामणिया एवं समाजसेवी अजय मीणा को ‘आदिवासी गौरव सम्मान’ भेंटकर सम्मा नित किया गया।

इस अवसर पर सकल आदिवासी समाज, उदयपुर की कार्यकारिणी के कार्यकर्ताओं एवं समाज के अन्य गणमाण्य सदस्यों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम के दौरान आदिवासी युवक-युवतियों ने पारंपरिक वेशभूषा में लोकनृत्य प्रस्तुत किये।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button