
इनरव्हील क्लब ऑफ सूरत सी फेस द्वारा लायंस कैंसर डिटेक्शन सेंटर में दंत विभाग का भव्य शुभारंभ
कैंसर पीड़ितों को अब दांतों के ईलाज के लिए बाहर नहीं जाना होगा : अलका सिंगला
इनरव्हील क्लब ऑफ सूरत सी फेस की ओर से लायंस कैंसर डिटेक्शन सेंटर में कैंसर पेशेंट के इलाज के लिए डेंटल डिपार्टमेंट खोला गया। जिसका उद्घाटन क्लब की प्रेसीडेंट अलका सिंगला एवं पीडीसी सुचेता पंडित के हाथों किया गया। उद्घाटन के अवसर पर कमिटि मेंबर्स सविता आर्य, वीना बंसल, बिंदु अग्रवाल, प्रतिभा अग्रवाल, कविता सराफ, चारु गोयल सहित क्लब के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे। जिस भी पेशेंट को गले से लेकर सिर तक का कैंसर होता है, उसकी कीमोथेरेपी के बाद एवं रेडिएशन से पहले दांतों की जांच किया जाना जरूरी है। दांतों की जांच के बाद ही किसी भी पेशेंट को रेडिएशन दिया जाता है।
क्लब की प्रेसीडेंट अलका सिंगला ने बताया कि लायंस कैंसर डिटेक्शन सेंटर में डेंटल डिपार्टमेंट के अभाव में पेशेंट को दांतों की जांच करवाने के लिए दूसरी जगह पर जाना पड़ता था, जिससे उनके इलाज में देरी होती थी। साथ ही दूसरी जगह पर दातों के ट्रीटमेंट के लिए पेशेंट को 30000 से 40000 रुपए खर्च करने पड़ते थे। जिससे बहुत से पेशेंट पैसे के अभाव में इलाज भी नहीं करवा पाते थे। अब लायंस कैंसर डिटेक्शन सेंटर में ही इनरव्हील क्लब ऑफ सूरत सी फेस की तरफ से डेंटल डिपार्टमेंट बनवा दिया गया है। जिससे कैंसर पेशेंट के दांतों का इलाज बहुत ही कम कीमत पर या फ्री में हो सकता है।
लायंस कैंसर डिटेक्शन सेंटर में पेशेंट की कीमोथेरेपी, रेडिएशन, एक्स-रे, सिटी स्कैन, सोनोग्राफी सभी जांच-इलाज बहुत ही काम कीमत पर किए जाते हैं।
अब दांतों का इलाज भी बहुत कम कीमत पर किया जाएगा। इनरव्हील क्लब की प्रेसीडेंट ने कैंसर पीड़ितों से लायन कैंसर डिटेक्शन सेंटर की सुविधाओं का
लाभ लेने की अपील की है।