
सूरत : कपड़ा बाजार में आ रही इंपैक्ट फीस की समस्या को लेकर व्यापारी करेंगे विचार मंथन
मीटिंग में आर्किटेक्ट प्रसाद रावटोले भी हाजिर रहेंगे
कपड़ा बाजार में इंपैक्ट फीस की समस्या व्यापारियों को चिंतित कर रही हैं। इंपैक्ट फीस के मुद्दे को लेकर पिछले दिनों व्यापारी नवसारी सांसद एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीआर पाटील से भी मिले थे। वही साकेत ग्रुप के सांवरमलजी बुधिया की अध्यक्षता में मंगलवार 5:00 साकेत के कार्यालय बालाजी मार्केट में कई मार्केटो के प्रमुख व्यापारियों के साथ इंपैक्ट फीस के मुद्दे को लेकर चर्चा की गई।
इस मुद्दे की गंभीरता को देखते हुए। कल 15 फरवरी बुधवार दोपहर 3:30 बजे सूरत टेक्सटाइल मार्केट बोर्ड रूम में साकेत ग्रुप की अध्यक्षता में मीटिंग का आयोजन किया जाएगा। इस मीटिंग में आर्किटेक्ट प्रसाद रावटोले भी हाजिर रहेंगे। कपड़ा बाजार में आ रही इंपैक्ट फीस की समस्या को लेकर व्यापारी आपस में विचार-विमर्श कर इस समस्या का निराकरण लाने का प्रयास करेंगे।
आज की इस मीटिंग में सांवर प्रसाद बुधिया, सुशील पोद्दार, रामरतन बोहरा, जेपी भाई शर्मा, दीपचंद जी चौधरी, सहित कई व्यापारी एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।