मरोल में आयोजित दहीहंडी में सैकड़ों गोविंदा पथको ने लिया भाग
मुंबई । विगत वर्षों की तरह इस वर्ष भी अंधेरी ईस्ट के मरोल नाके के पास दहीहंडी का कार्यक्रम आयोजक अध्यक्ष अंधेरी विकास मंच शिवसेना संगठक महाराष्ट्र नगरसेवक कमलेश राय व उनके सुपुत्र युवा उप विभाग अधिकारी अंधेरी रितेश राय के द्वारा बड़े ही भव्य तरीके से दहीहंडी का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में मुंबई से सैकड़ों गोविंदा पथको ने भाग लिया। इस मौके पर प्रमुख अतिथि सांसद विनायक राऊत स्वर्गीय आमदार रमेश लटके की धर्मपत्नी रुतुजा रमेश लटके पूर्व कैबिनेट मंत्री अनिल परब युवा सेना महासचिव अमोल कीर्तिकर युवा सेना महाराष्ट्र के सचिव वरुण सरदेसाई सुषमा राय के साथ-साथ स्थानीय हजारों की संख्या में लोग दहीहंडी के इस भव्य कार्यक्रम में उपस्थित थे।
इस मौके पर कमलेश राय ने कहा कि विगत कई वर्षों से यह कार्यक्रम दहीहंडी का हम करते आ रहे हैं और आगे भी अंधेरी के मरोल में हर साल यह कार्यक्रम इसी तरह मनाया जाएगा। अंधेरी विकास मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश राय ने आए हुए प्रमुख अतिथियों का साल पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। सभी आए हुए दहीहंडी तोड़ने के लिए गोविंदा पथको को सलामी देने के बाद उनका साल पुष्पगुच्छ व शिल्ड देकर स्वागत सत्कार किया।
इस कार्यक्रम में सुर संग्राम विजेता भोजपुरी जगत के महान कलाकार फिल्म अभिनेता मोहन राठौर ने अपने मधुर गीतों से लोगों का मन मोह लिया।