
सेवा फाउंडेशन संचालित सेवा हॉस्पिटल के प्रगति टावर दूसरे तल का लोकार्पण
सेवा हॉस्पिटल श्रमिक तथा मध्यम वर्ग के जरूरतमंद के इलाज के लिए लाभकारी सिद्ध हो रही है
सूरत। सेवाकिय क्षेत्र में अग्रणी संस्था सूरत सेवा फाउंडेशन द्वारा संचालित सेवा हॉस्पिटल के प्रगति टावर स्थित दूसरे तल का रविवार देवशयनी एकादशी को लोकार्पण किया गया। जिसमे सभी प्रकार की ओपीडी और इमरजेंसी डिपार्टमेंट का समावेश किया गया है।
उल्लेखनीय है कि पांडेसरा सेवा हॉस्पिटल श्रमिक तथा मध्यम वर्ग के जरूरतमंद के इलाज के लिए लाभकारी सिद्ध हो रही है, इसमें न्यूनतम रेट के सभी प्रकार की जांच और इलाज हो रहा है।
दीप प्रज्वलन के अवसर पर राम अवतार चौधरी, कमल तुलस्यान, विजय खेमानी, गिरीश मित्तल उपस्थित रहे।
यह हॉस्पिटल 50 बेड का बना हुआ है, जिसमें सभी एक्स-रे ,सोनोग्राफी, आंखो की जांच तथा ऑपरेशन की सुविधा के साथ सभी इमरजेंसी की सुविधा भी उपलब्ध है।
इस अवसर पर शहर के जानेमाने भामाशाह उपस्थित हुए जिसमें जे पी अग्रवाल, कन्हैयालाल कोकड़ा, भरत शाह, सुभाष बंसल, डॉ मनु अग्रवाल, राजेश पोद्दार, कुंज सुलतानिया, संजय सरावगी, श्यामसुंदर अग्रवाल, संस्थापक अशोक गोयल, राजीव ओमर, सुरेंद्र अग्रवाल, नरेंद् अग्रवाल, संजय जलान, तन्मय अग्रवाल, पंकज गोयल आदि सम्मिलित रहे।