
मारवाड़ी युवा मंच एवं जागृति शाखा सूरत के द्वारा दो दिवसीय कैंसर जांच शिविर का उद्घाटन
सूरत। मारवाड़ी युवा मंच एवं जागृति शाखा सूरत के द्वारा दो दिवसीय कैंसर जांच शिविर का 12 अप्रैल बुधवार को सुबह 10:00 बजे मेहंदीपुर बालाजी मंदिर में उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए पूर्व राष्ट्रीय सहायक मंत्री रणजीत चौधरी ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नरेश भाई भवानी बीआरसी ग्रुप ,अतिथि विशेष के रूप में संजय सरावगी लक्ष्मीपति ग्रुप, किशोर भाई बिंदल भाजपा महामंत्री, विश्वनाथ पचेरिया, संजय मोरा एवं शिरडी के पूर्व सांसद वादमोरा मौजूद थे।
कार्यक्रम में मारवाड़ी युवा मंच जागृति के अध्यक्ष समता जैन एवं उनकी पूरी टीम ने पूरा कार्यभार संभाला। मारवाड़ी युवा मंच सूरत शाखा के अध्यक्ष राहुल बजाज एवं उदय शाखा के अध्यक्ष प्रणय चौधरी एवं उनकी पूरी टीम इस पूरे कार्यक्रम का संचालन किया।
कार्यक्रम में पहले दिन 175 लोगों ने इस कैंसर जांच का लाभ लिया यह कैंसर जांच जिस कैंसिल डिटेकटर बस से हो रही है। यह बस अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच द्वारा बनाई गई है। विनस हॉस्पिटल इस जांच शिविर में अपनी डॉक्टर टीम का सहयोग दे रही है। पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष प्रेरणा भाऊवाला ने सूरत के सभी लोगों से इस कैंसर जांच शिविर से जुड़ने की अपील की है।