
अब सूरत महानगरपालिका ई-विद्या केन्द्र का डेशबोर्ड से स्कूलों का लाइव मॉनिटरिंग कर सकेगी
मनपा के इंटिग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में शुरू हुआ ई-विद्या केन्द्र का डेशबोर्ड
सूरत । अब सूरत महानगरपालिका भी अपनी स्कूलों का लाइव मॉनिटरिंग कर सकेगी। राज्य सरकार के ई-विद्या केन्द्र का डेशबोर्ड अब मनपा के इंटिग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में शुरू हो गया है। जिससे अब छात्रों के हाजिरी से लेकर कई तरह की प्रवृत्तियों पर सीधी नजर रखी जा सकेगी।
सूरत महानगरपालिका की ओर से कक्षा 1 से 8 तक नगर प्राथमिक शिक्षण समिति के जरिए और कक्षा 9 से 12 तक सुमन सेल के माध्यम से गुजराती, मराठी, अंग्रेजी, उर्दू, उडिया, तेलगु और हिंदी में शिक्षा दी जा रही है। प्राथमिक स्कूलों में जहां 1.90 लाख विद्यार्थी पढ़ रहे हैं तो सुमन हाईस्कूलों में 16 हजार विद्यार्थी शिक्षा ले रहे हैं।
मनपा आयुक्त ने राज्य सरकार से मांग की थी
राज्य सरकार की ओर से शिक्षा व्यवस्था पर ई-विद्या केन्द्र से निगरानी रखी जाती है। जिसके जरिए छात्रों की उपस्थिति, उनका पंजीकरण, परीक्षाओं का मूल्यांकन और विश्लेषण किया जाता है। महानगरपालिका के पास अपना खुद का इंटिग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर हैं, ऐसे में मनपा आयुक्त ने राज्य सरकार से मांग की थी ई-विद्या केन्द्र का डेशबोर्ड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में भी शुरू किया जाए, जिससे मनपा भी अपने स्कूलों की लाइव मॉनिटरिंग कर सकें।
राज्य सरकार की ओर से मंगलवार से इंटिग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में ई-विद्या केन्द्र का डेशबोर्ड शुरू कर दिया गया है, जिससे अब मनपा भी अपने स्कूलों की लाइव मॉनिटरिंग कर सकेगी।