प्रादेशिक

जिले के गोगुन्दा में चार केंद्रों पर रीट की परीक्षा हुई,विद्यार्थियों ने प्रशासन का आभार व्यक्त किया

उदयपुर (कांतिलाल मांडोत ) उदयपुर जिले के गोगुन्दा में आज रीट की परीक्षा पूर्ण हुई।आज रविवार को दो शिफ्ट में गोगुन्दा में शांतिपूर्ण ठंग से परीक्षा पूर्ण हुई। परीक्षार्थियों की सरल पेपर और प्रशासन की व्यवस्थाओं को लेकर चेहरे पर खुशी झलक रही थी। प्रातः परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों का आना शुरू हो गया। परीक्षा रूम में अपनी व्यवस्था देखने पहुँचे। गोगुन्दा के हाइवे स्थित राजकीय महाविद्यालय, गोगुन्दा मुख्य बाजार की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय,बालिका विद्यालय और गोगुन्दा तहसील की जसवंतगढ़ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का परीक्षा केंद्र के रूप में उपयोग किया गया।
दो लेवल के कुल 1382 परीक्षार्थियों में से 1248 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी।सभी सेंटर पर कांग्रेस की व्यवस्था देखकर परीक्षार्थियों ने आभार व्यक्त किया। कांग्रेस के देहात जिला अध्यक्ष लालसिह झाला ने परीक्षार्थियों के लिए ठहरने और भोजन की व्यवस्था की गई। पूर्व मंत्री मांगीलाल गरासिया ने व्यवस्था संभाली। परीक्षार्थियों के लिए सेवा भारती द्वारा विधा निकेतन स्कूल में एवं तिरुपति रोड लाइन्स स्थित रमेश मेहता द्वारा पोरवालो के नोहरे में भोजन व्यवस्था की गई। परीक्षा के अधिशोधन को ध्यान में रखकर कस्बे में व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रखकर व्यवस्था में सहयोग प्रदान किया गया।
https://www.youtube.com/watch?v=6vhAduxL1j8
हाइवे राजकीय महाविद्यालय के समीप धोली घाटी पर चेक पोस्ट की व्यवस्था की गई। उस दौरान पटवारी व ग्राम विकास अधिकारी की मौजूदगी रही।परीक्षा केंद्रों के बाहर पुलिस मुस्तेद नजर आई। उपखण्ड अधिकारी नीलम लखारा,तहसीलदार रविंद सिंह चौहान,विकास अधिकारी जितेन्द्रसिंह,गोगुन्दा थानाधिकारी कमलेंद्रसिंह  सोलंकी,ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अम्बालाल आदि परीक्षा को शांतिपूर्ण ठंग से पूर्ण कराने के लिए प्रयासरत रहे। उसी के अनुरूप ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अम्बालाल खटीक ने परीक्षा केंद्रों का  निरीक्षण किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button