
धर्म- समाज
श्री सहस्रफना पार्श्वनाथ पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट ने हीराबा को दी श्रद्धांजलि
सूरत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबा के निधन पर श्री सहस्रफना पार्श्वनाथ पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से गोपीपुरा अन्नक्षेत्र में साधु-संतों के साथ शोक सभा का आयोजन किया गया। हीराबा को श्रद्धांजलि देने के लिए दो मिनट का मौन रखा गया।
श्री सहस्रफना पार्श्वनाथ पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट ने दाल, रोटली, सब्जी, चावल, मिठाई और फल दिए गए। प्रत्येक भिक्षु ने दो मिनट मौन रखा। हीराबा की आत्मा को शांति प्रदान करने के लिए प्रार्थना की गई।