प्रादेशिक

मुस्तफा वनारा के संयोजन में स्मार्ट कार्ड शिविर का आयोजन सम्पन्न

भायंदर। शिवसेना (शिंदे गुट) के कार्यसम्राट विधायक प्रताप सरनाईक के निर्देश एवं उप शहर प्रमुख मुस्तफा (सिफन) वनारा तथा विभाग प्रमुख दिलीप सावंत के मार्गदर्शन में प्रभाग क्रमांक 9 में पहली बार प्रभाग क्रमांक 19 के सहयोग से विविध स्मार्ट कार्ड शिविर का आयोजन किया गया।

विभागों में लोगों की शानदार प्रतिक्रिया के साथ किया गया। शिवसेना (शिंदे गुट) की महिला उप शहर संगठक रसिका पवार, कार्यालय प्रमुख अमित ईशवलकर, उप विभाग प्रमुख के प्रमुख इकबाल मलबारी की देखरेख में आयोजित स्मार्ट कार्ड शिविर को प्रभाग के नागरिकों का स्वस्फूर्त व्यापक प्रतिसाद मिला। शिविर के संयोजक उप शहर प्रमुख मुस्तफा (सिफन) वनारा ने बताया कि इस शिविर में कुल 274 लोग लाभान्वित हुए। जिसमें ई-श्रम कार्ड के 32, वरिष्ठ नागरिक कार्ड के 79, स्वास्थ्य स्मार्ट कार्ड के 16, महात्मा ज्योतिबा फुले जन आरोग्य योजना कार्ड के 86 और नवीन मतदाता पंजीकरण के 61, लाभार्थियों का समावेश रहा।

स्मार्ट कार्ड शिविर में मीरा-भायंदर विधानसभा प्रमुख विक्रम प्रताप सिंह, ओवला-माजीवाडा विधानसभा प्रमुख सचिन मांजरेकर, महिला जिला संगठक निशा नार्वेकर, विभाग प्रमुख इरफान खान उप विभाग प्रमुख सुधीर वानखेड़े, नीलेश कदम, सचिन घाग, अभिजीत तांबे, लतीफ शेख, प्रदीप वायंगणकर, रवि शेख, युवा सेना के नवारीन खान, आफताब सिद्दीकी, आसिफ खान, शमसुद्दीन अंसारी, रियाज खान, विभाग संगठक संगीता फाटक, वैशाली मालुसरे, उप विभाग संगठक बीना चव्हाण, प्रमिला शेट्टी शाखा संगठक वैभवी टक्के, मधु अवस्थी, तसलीम सैयद, उप शाखा संगठक आशा गोसावी, ज्योति सहारे, शिवसैनिक अनामिका सिंह, सारिका अबनावे समेत सैकड़ों शिवसैनिक उपस्थित थे।

स्मार्ट कार्ड शिविर को नागरिकों के मिले व्यापक प्रतिसाद से उत्साहित इसके संयोजक एवं उप शहर प्रमुख मुस्तफा (सिफन) वनारा, प्रभाग वासियों एवं सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए स्थानीय शिवसैनिकों ने कहा कि भविष्य में इससे भी भव्य स्मार्ट कार्ड शिविर का आयोजन हम इस क्षेत्र में करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button