सूरत महानगरपालिका की ओर से अडाजन और डिंडोली में निर्मित प्रधानमंत्री आवास योजना के 740 आवासों में से 390 आवसों के आवंटन के लिए गुरुवार को कंप्यूटरराइज्ड ड्रॉ का आयोजन किया गया है। केंद्रीय जलशक्ति मंत्री सीआर पाटिल के हाथों संजीव कुमार ऑडिटोरियम में ड्रॉ होगा।
अडाजन में 408 और डिंडोली में 336 आवास
महानगरपालिका की ओर से 77.08 करोड़ की लागत से अडाजन टीपी स्कीम नंबर 10 में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 408 आवास और डिंडोली टीपी स्कीम नंबर 62 में रिजेंट प्लाजा के पास 336 आवासों का निर्माण किया है।
लोगों से आवेदन मंगवाए गए थे
इन आवासों के आवंटन के लिए लोगों से आवेदन मंगवाए गए थे। इनमें से 390 आवासों के आवंटन के लिए मनपा ने गुरुवार को ड्रॉ का आयोजन किया है। गुरुवार शाम 6 बजे संजीव कुमार ऑडिटोरियम में केंद्रीय जलशक्ति मंत्री सीआर पाटिल के हाथों कंप्यूटर राइज्ड ड्रॉ किया जाएगा।