
सूरत : चार दिवसीय उद्योग 2022 प्रदर्शनी का आगाज कल से
सूरत । चैंबर द्वारा अगले 8 से 11 अप्रेल 2022 दौरान सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे दौरान सरसाणा स्थित सूरत इंटरनेशनल एक्जीबिशन एन्ड कन्वेंशन सेंटर में चार दिवसीय उद्योग 2022 प्रदर्शन का आयोजन किया गया है। चैंबर प्रमुख आशीष गुजराती ने उद्योग प्रदर्शन के बारे में बताया कि दक्षिण गुजरात के व्यापार और उद्योग विकास के लिए लगातार सफल संस्था चैंबर द्वारा सालों से विविध प्रदर्शनों का आयोजन किया जाता है। चैंबर के फ्लेगशीप उद्योग प्रदर्शन का हर दूसरे साल आयोजन किया जाता है। जिसके तहत चैंबर द्वारा इस साल उद्योग प्रदर्शनी उद्योग 2022 का आयोजन किया गया है।
उद्योग प्रदर्शन में सूरत, नवसारी, अहमदाबाद, गांधीनगर, वडोदरा, राजकोट, वापी, वलसाड, सिलवासा, उमरगाम, मुंबई, पूने, दिल्ली, गुरूग्राम, पानीपत, नोएडा, भोपाल और कोइम्बतुर के कुल 175 से ज्यादा उद्यमी शामिल होंगे। प्रदर्शनी का मुख्य हेतु देश में नवीनता और स्टार्टअप को प्रोत्साहन के लिए मजबूत इकोसिस्टम बनाने का है। चैंबर द्वारा उद्योग 2022 द्वारा स्टार्टअप एन्ट्रोप्रेन्योर को प्रोत्साहन देने के लिए स्पेशल स्टार्टअप पेवेलियन का आयोजन किया गया है। जिसमें करीबन 10 से 12 स्टार्टअप उद्यमी हिस्सा लेंगे।
उद्योग 2022 प्रदर्शन का उद्घाटन समारोह शुक्रवार 8 अप्रेल को प्लेटीनम होल में होगा। जिसमें मुख्य अतिथि और उद्घाटक के तौरपर गुजरात राज्य के कुटिर उद्योग, सहकार, मीठा उद्यो और प्रोटोकॉल मंत्री जगदीश ईश्वर विश्वकर्मा उपस्थित रहेंगे। समारोह में प्रमुख अतिथि के तौरपर सांसद एवं भाजपा अध्यक्ष सीआर पाटिल, अतिथि गुजरात के कृषि मंत्री मुकेश पटेल, टेक्सटाइल कमिश्नर रूप राशी, गुजरात राज्य के इंडस्ट्रीज कमिश्नर डॉ राहुल बी गुप्ता सहित उपस्थित रहेंगे।
उद्योग 2022 प्रदर्शनी में टेक्सटाइल एन्सीलरी, इलेक्ट़्रीकल, इलेक्ट्रॉनिक्स एन्ड एन्स्टुमेन्टेशन सेगमेंट, इंजीनियरिंग सेगमेंट, एन्वायरमेंट सेगमेंट, सर्विस सेगमेंट, अल्टर्नेट एन्ड रिन्युएबल एनर्जी सेगमेंट, बैकिंग एन्ड फायनान्स सहित सेगमेंट प्रदर्शित किए जाएंगे।