
सूरत
सूरत : साकेत ग्रुप ने दी 4 वधु कन्याओं को लाडली बहना शृंगार किट भेंट
51 आदिवासी कन्याओं को लाडली बहना किट भेंट की जाएगी
साकेत ग्रुप की ओर से गुरुवार को लाडली बहना शृंगार किट भेंट कार्यक्रम राजीव नगर में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में 4 वधु कन्याओं को लाडली बहना शृंगार किट भेंट की गई। पिछले कई माह से साकेत ग्रुप के सावरप्रसाद बुधिया द्वारा शहर में “लाडली एक पहल” अभियान चलाया जा रहा हैं। इस अभियान के अंतर्गत वधु कन्याओं को लाडली शृंगार किट भेंट की जा रही हैं।
आगामी 2 फरवरी को साकेत ग्रुप की ओर से वांसदा में सामूहिक विवाह समारोह में 51 आदिवासी कन्याओं को लाडली बहना किट भेंट की जाएगी। कार्यक्रम में सूरत जिला टेक्सटाइल मार्केटिंग ट्रांसपोर्ट लेबर यूनियन के अध्यक्ष उमाशंकर मिश्रा, साकेत ग्रुप के सदस्य रामरतन बोहरा समेत अन्य लोगों ने उपस्थिति दर्ज कराकर कन्याओं तथा इनके परिवारजनों को लाडली बहना किट सुपुर्द की।