बिजनेससूरत

सूरत : एसजीटीटीए ने कपड़ा सेक्टर में ओवरप्रोडक्शन की आशंका जताई

बोर्ड मीटिंग में रेफरेंस समेत चीटर व डमी एजेंटों का मुद्दा उठा

सूरत। साउथ गुजरात टेक्सटाइल ट्रेडर्स एसोसिएशन (एसजीटीटीए) की एक आवश्यक बोर्ड मीटिंग बुधवार को रिंग रोड, कोहिनूर हाउस स्थित एसोसिएशन के बोर्ड रूम में आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता करते हुए अध्यक्ष सुनील कुमार जैन ने कहा कि दिवाली के बंपर व्यापार को देखते हुए सूरत के व्यापारियों की कुछ इसी तरह से बेहतर व्यापार की उम्मीद दिसंबर और जनवरी के लिए भी हो गई थी। परंतु, इस दौरान व्यापार अपेक्षानुसार उस गति से नहीं चल सका, जिस कारण थोड़ी निराशा का माहौल बना ।

जैन ने कहा कि मौसम में थोड़ी ठंडी और एमएसएमई कानून के कारण रिटेल में बिक्री जोर नहीं पकड़ सकी। इससे व्यापार थोड़ा नरम ही रहा। अध्यक्ष ने कहा कि डायमंड सेक्टर में मंदी के कारण कपड़ा सेक्टर में डायवर्जन हो रहा है, इससे अनुमान है कि बाजार में थोड़ा ओवरप्रोडक्शन हो रहा है। ट्रेडर्स ने अपनी खरीद पर अंकुश लगा रखा है। टेक्सटाइल से जुड़ी सभी घटकों में एक दबाव बन गया है।

बोर्ड मीटिंग में रेफरेंस का मुद्दा भी जोर-शोर से उठा

एसजीटीटीए के डायरेक्टर्स ने कहा कि सूरत का कपड़ा व्यापार आपस में रेफरेंस लेने – देने पर आधारित है। लेकिन आजकल कपड़ा बाजार में सही और सटीक रेफरेंस लेना एक समस्या बन गई है। सच कहा जाए तो सही रेफरेंस लेने में भी एक भय का माहौल है। सदस्यों ने आशंका जताई कि डमी एजेंटों के सेट किए गए रेफरेंस से सूरत के सप्लायर्स उनके जाल में फंस जाते हैं।

बोर्ड मीटिंग में डायरेक्टर्स के मंथन से सभी इस निष्कर्ष पर पहुंचे कि हमें बायर्स के जीएसटी नंबर लेने पर जीएसटी पोर्टल पर स्टडी करना चाहिए कि व्यापारी कितने समय, साल से काम कर रहा है। इसके आधार पर व्यापारी का सही-सही आंकलन करना चाहिए। इसके अलावा बायर्स के शहर के अन्य व्यापारियों से रेफरेंस निकालना चाहिए और उसकी गुडविल के बारे में भी पता करना चाहिए।

महामंत्री सचिन अग्रवाल ने बताया कि बोर्ड मीटिंग में सभी डायरेक्टर्स इस बात पर एकमत थे कि वर्तमान में व्यापार के उतार-चढ़ाव से चीटरों-डमी व्यापारी, एजेंट आदि से सूरत के ट्रेडर्स भाइयों को बचाए रखना सबसे महत्वपूर्ण काम है। एसोसिएशन को इस दिशा में सोच-समझ कर कुछ कदम उठाने चाहिए।

बोर्ड मीटिंग का संचालन महामंत्री सचिन अग्रवाल, संकलन उपाध्यक्ष सुनील मित्तल और आभार विधि मोहन कुमार अरोरा ने की। इस अवसर पर ट्रेजरार संतोष माखरिया, महेश जैन, विनोद अग्रवाल, आशीष मल्होत्रा, राम खंडेलवाल, प्रदीप केजरीवाल, सुरेन्द्र जैन, प्रह्लाद गर्ग, संजय अग्रवाल, अजय मारू मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button