सूरत: युवती को सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती करनी पड़ी महंगी, होटल में ले जाकर दुष्कर्म कर वीडियो बनाया
युवती से मारपीट कर दी एसिड अटैक की धमकी
कतारगाम की कॉलेजियन युवती को सोशल मीडिया से प्रेम जाल में फंसा कर होटल में ले जाकर रामपुरा के युवक ने दुष्कर्म किया और चुपके से निजी पलों का वीडियो उतारकर उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। पीड़िता ने शादी से इनकार किया तो युवक ने मारपीट कर एसिड अटैक की धमकी देकर वीडियो पीड़िता के रिश्तेदारों को भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रामपुरा में गार्डन फैक्ट्री के पास स्थित चाल में रहने वाले आकाश सनी वाघेला मजदूरी करता है। आकाश सोशल मीडिया से कतारगाम की 19 वर्षीय युवती के संपर्क में आया। युवती कॉलेज में पढ़ती है। इस दौरान आकाश ने युवती को प्रेम जाल में फंसा कर घुमाने ले गया।
कतारगाम में स्थित एक होटल में ले जाकर जबरन दुष्कर्म किया आकाश ने चोरी चुपके से निजी पलों का वीडियो मोबाइल में उतार लिया। इस वीडियो के जरिए उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। युवती ने शादी से मना किया तो आकाश ने मारपीट की। इसके बाद एसिड अटैक करने की धमकी देकर वीडियो युवती के रिश्तेदारों को भेज कर बदनाम करने की करतूत की।
आखिरकार पूरा मामला पुलिस थाने में पहुंच गया।कतारगाम पुलिस ने दुष्कर्म मारपीट और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी आकाश वाघेला को गिरफ्तार किया है।