सूरत

कपड़ा व्यापारियों को राहत व संजीवनी मिलने की उम्मीद , कल पेश होगा केंद्रीय बजट

आढ़तिया कपड़ा एसोसिएशन सूरत मासिक मीटिंग सम्पन्न

सूरत। आढ़तिया कपड़ा एसोसिएशन सूरत (AKAS) की आज मासिक मीटिंग सम्पन्न हुई , जिसमें कि कल होने वाले आर्थिक व केंद्रीय बजट , वित्त मंत्री अपना बजट पेश करेंगी, जिसमें की सूरत कपड़ा बाजार को एक साल से चली आ रही MSME की समस्या को निवारण व पारदर्शिता के लिए एक माह पूर्व वित्त मंत्रालय को आढ़तीया कपड़ा एसोसिएशन सूरत द्वारा एक पत्र भेजा गया था, जिसमें की सूरत के कपड़ा व्यापारी की गहरी समस्या के बारे में अवगत कराया गया था और उसके सुधार के लिए कई सारे विकल्पों को उनसे सुधार करने की अपील की गई थी , जिससे कि सूरत कपड़ा बाजार में एक संजीवनी के रूप में मिल सके।

देश की अर्थ व्यवस्था में सूरत कपड़ा बाजार का बड़ा योगदान है, अतः कल उम्मीद है कपड़ा से जुड़े हुए सभी व्यवसायो को नई उम्मीद देखने को मिलेगी केंद्री बजट में और इसके साथ मीटिंग के दौरान व्यापारी की समस्याओं को सुधारने के लिए कई सारे विकल्पों को तलाशा गया।

आज मीटिंग के दौरान आढ़तिया कपड़ा एसोसिएशन सूरत (AKAS) के अध्यक्ष  प्रहलाद कुमार अग्रवाल, महेश जैन, केदार नाथ अग्रवाल, झाबरमल गोयल, अजय अग्रवाल, राजीव ओमर, FOSSTA के महामंत्री गिरिश मित्तल, सुदर्शन मातनहेलिया, विष्णु अग्रवाल समेतअन्य सदस्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button