प्रादेशिक

कार शोरूम के सेल्समैन ने किसान के कपड़े देखकर बाहर निकाला, किसान 10 लाख नकद लेकर पहुंच गया

सेल्समेन से माफी मंगवाकर किसान ने लिया बदला

कनार्टक के तुमकुर में कार खरीदने शोरूम में गए किसान को वहां के सेल्समैन का कड़वा अनुभव हुआ। बोलेरो पीकअप वैन खरीदने केम्पे गौडा नामक किसान महिन्द्रा शोरूम में गया था। शोरूम के सेल्समैन ने किसान का लूक देखकर उसका अपमान करके शोरूम से बाहर निकाल दिया।

सेल्समैन को लगा कि सामान्य किसान 10 लाख की बोलेरो पीकअप वैन क्या खरीद पाएंगा? सेल्समैन ने अपमान करते हुए कहा कि पीकअप वैन की कीमत 10 लाख रूपये है और तुम्हारे जेब में 10 रूपये भी नहीं होंगे, शोरूम में से निकल जाओं कहकर किसान को बाहर निकाल दिया।

सेल्समैन के अपमानजनक बर्ताव से गुस्साये किसान केम्पे गौडा ने उसे चेलेंज करते हुए कहा कि कुछ देर में 10 लाख रूपये लेकर वैन खरीदने आता है, आप मुझे आज के आज डिलीवरी करने की तैयारी रखों। सेल्समैन के आश्चर्य के बीच किसान केम्पे गौडा कुछ देर में 10 लाख रूपये नकद लेकर शोरूम पर पहुंच गया।

कार की डिलीवरी की वेटिंग लिस्ट लंबी होने से सेल्समैन ने वैन की जल्दी डिलीवरी करने में असमर्थता दर्शायी। किसान और सेल्समैन के बीच नोंकझोंक होने पर मामला गरमाया। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और आखिरकार सेल्समैन ने किसान की माफी मांगने पर मामला शांत हुआ।

मुझे तुम्हारी कार नहीं चाहिए ऐसा कहकर किसान नकदी के साथ शोरूम के बाहर निकल गया था। इस घटना का वीडियो वायरल हुआ और आनंद महिन्द्रा के टिवटर पर शेयर किया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button