
कपड़े की खरीदी घटने से वीवर्स ने यार्न खरीदी पर लगाई ब्रेक
सूरत। लग्नसरा की मौसम होने के बावजूद कपड़ा मार्केट में पिछले 10 दिनों से खरीदी बहुत घट गई है, जिससे कपड़ा व्यापारियों के साथ वीवर्स भी दुविधा में है। हाल लग्नसरा की मौसम जुलाई तक होने के बावजूद खरीदी ठप्प हो गई है। वीवर्सो ने किया उत्पादन कम कीमत में बेचना पड़ सकता है। ऐसे संजोग में वीवर्सो ने यार्न की खरीदी पर ब्रेक लगाई है।
कपड़ा मार्केट सूत्रों के मुताबिक चालू साल 15 अप्रेल से 9 जुलाई तक लग्नसरा की तिथि है। जिसके कारण सूरत के कपड़ा मार्केट में जून के अंत तक साड़ी और ड्रेस मटेरियल्स के बिक्री में तेजी की अपेक्षा व्यापारी कर रहे है। लेकिन अप्रेल के अंत बाद अचानक खरीदी ठप्प होने से व्यापारी परेशान है। व्यापाररियों ने लंबी खरीदी की धारणा से जो स्टॉक करके रखा था वह नहीं बेचे जाने से नया ग्रे खरीदना टाल रहे है। जिससे ग्रे रनिंग क्वॉलिटी में 50 पैसे से एक रूपये तक का प्रति मीटर गिरावट आयी है।
फेन्सी आइटमों में 3 रूपये तक की गिरावट आयी है। वीवर्सो के पास भी ग्रे स्टॉक होने से उन्होंने यार्न की खरीदी पर ब्रेक लगाई है। सिर्फ जरूरत के मुताबिक खरीदी कर रहे है। वीवर्स को आशंका है कि जिस तरह बाजार में माहौल है जिससे यार्न की कीमत घट सकती है। यार्न ब्रोकर ने कहा कि हाल बाजार में खरीदी कम है।
वहीं यार्न बाजार स्थिर है। ग्रे की कीमत घटने से वीवर नया माल खरीदना नहीं चाहते। वीवर्स यार्न की खरीदी जरूरत हो उतनी ही कर रहे है। हालांकि अगले दिनों में तैयार कपड़े में खरीदी निकलने की संभावना है, तब यार्न की डिमांड बढ़ेगी।