धर्म- समाज

अग्रवाल विकास ट्रस्ट  सूरत द्वारा 24 घंटे निःशुल्क आक्सीजन सेवा 

प्रत्यक्षतः सम्पूर्ण मानव जाति आज कोरोना वैश्विक महामारी रूपी अदृश्य दुश्मन की विभीषिका से ग्रसित है। गत वर्ष शुरू हुये काल रूपी क्रूर कोरोना ने आज तक ना जाने कितनी जिंदगियों को लील चुका है और क्रम अभी भी जारी है। गत वर्ष पहली लहर मे हमारे देश एवं हम सभी ने मिलकर कोरोना का सफलतापूर्वक सामना किया। लेकिन थोड़े समय के लिए राहत अंतराल पर कोरोना की दूसरी लहर पुनः अपने भयावह स्वरूप मे विद्यमान हो गया है। जिसमे पहले की तुलना मे काफी ज्यादा जिंदगियाँ तबाह व काल-कवलित हो रही है।
इस लहर मे ज़्यादातर संक्रमित, आक्सीजन लेवल गिर जाने के कारण मौत के आगोश मे चले जा रहे हैं। इसी स्थिति को भापते हुये, अग्रवाल विकास ट्रस्ट के संवेदनशील प्रबंधन ने कोरोना आपदा मे ट्रस्ट द्वारा किए जा रहे अन्य जनसहयोगी प्रवृत्तियों के अलावा, संक्रमित एवं होम आइशोलेशन मे रह रहे रोगियो के लिए, 24 घंटे निःशुल्क आक्सीजन सेवा प्रदान करने का भी संकल्प लिया है। जिसके अंतर्गत अभी तक 1100 से ज्यादा लाभार्थियो ने सेवा लाभ लिया है। और क्रम जारी है।
ट्रस्ट अध्यक्ष श्सुभाष अग्रवाल ने जानकारी दिया कि नर सेवा –नारायण सेवा के ध्येय से शुरू किए गए इस भागीरथ प्रयास मे, ट्रस्ट सदस्यो एवं समाज के सेवा भावी जनो दिनेश अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, निखिल अग्रवाल का अभूतपूर्व आर्थिक सहयोग व शारीरिक सहकार प्राप्त हुआ है जो अत्यंत ही प्रशंसनीय एवं वंदनीय कृत्य है।
सचिव विनय अग्रवाल ने अवगत कराया कि उपरोक्त सेवा सूरत शहर एवं आस-पास विस्तार जैसे सोनगढ़, नवसारी के अलावा, अब गुजरात सीमा से बाहर राजस्थान के सीकर, झुञ्झुनु, शेखावटी, तारानगर तथा सुदूर पश्चिम बंगाल के कलकत्ता तक विस्तार किया गया है। अभी तक 200 से ज्यादा सिलिन्डर पूरे फिटिंग/किट के साथ प्रदान किए गए है ताकि सेवा हमेशा रेडी टू यूज रहे।
इस प्रकार यह सेवा कोरोना महामारी पर विजय पाने तक निरंतर जारी रहेगी और अग्र दानदाताओ के सहयोग का यह कारवा यूं ही चलता रहेगा यही कामना है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button