“आव्या 2.0” दो दिवसीय वेडिंग एक्ज़ीबिशन की शुरुआत
पहले दिन उमड़ीं महिलाओं की भीड़, अग्रवाल विकास ट्रस्ट द्वारा आयोजित
सूरत। अग्रवाल विकास ट्रस्ट महिला शाखा द्वारा दो दिवसीय वेडिंग एक्ज़ीबिशन “आव्या 2.0” की शुक्रवार को भव्य शुरुआत हुई। कच्छी घोड़ी एवं ढोल के साथ एक्ज़ीबिशन की ओपनिंग की गई। महिला शाखा की अध्यक्षा सोनिया गोयल ने बताया कि एग्जीबिशन का उद्घाटन सूरत पुलिस कमिश्नर अनुपम गहलोत एवं उनकी धर्मपत्नी संध्या गहलोत के द्वारा किया गया।
उद्घाटन के मौक़े पर अग्रवाल विकास ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रमोद पोद्दार, उपाध्यक्ष प्रमोद कंसल, कोषाध्यक्ष शशिभूषण अग्रवाल सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहें। सिटी-लाईट स्थित महाराजा अग्रसेन भवन के पंचवटी हाल एवं द्वारका हाल में आयोजित एक्ज़ीबिशन के पहले दिन महिलाओं की अच्छी भीड़ देखने को मिली।
एक्ज़ीबिशन में डिज़ाइनर ज्वेलरी, डिज़ाइनर कपड़े, होम डेकॉर सहित शादी के लिए सभी समान एक ही छत के नीचे उपलब्ध है। पंचवटी हाल में डिज़ाइनर गोल्ड डायमंड एंड सिल्वर ज्वैलरी, द्वारका हॉल में डिजाइनर ड्रेस, बेड शीट्स,बैग्स, गिफ्ट आइटम्स मेहंदी,आदि उपलब्ध है।
इस मौक़े पर महिला शाखा की सरोज अग्रवाल, रुचिका रुंगटा, सीमा कोकड़ा, प्रीति गोयल, शालिनी चौधरी, आरती मित्तल, संगीता अग्रवाल, अनुराधा जालान, सरोज अग्रवाल सहित अनेकों सदस्या उपस्थित रहीं।